भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नाली निर्माण, क्षेत्रीय आम जनमानस ने सड़क पर उतर की नारेबाजी

कानपुर। नौबस्ता पश्चिम वार्ड 65 में उस समय दर्जनों लोग सड़क पर उतर प्रदर्शन करने लगे जब नाली निर्माण के ऊपर रखी पटिया उठाए जाने मात्र से ही भरभरा के बिखरने लगी। क्षेत्रीय दीपनारायण शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि नव्या कंस्ट्रक्शन के द्वारा जोन 3 स्थित दामोदर नगर के वृद्धाश्रम से राजकुमार शर्मा के निवास तक नाली निर्माण किया जा रहा था किन्तु भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदार के द्वारा मानक के विपरित घटिया सामग्री लगाए जाने से पटिया उठाते समय चकनाचूर हो गई। ठेकेदार से शिकायत करने पर ठेकेदार आगबबूला हो रौब दिखाने लगा दीप नारायण के मुताबिक ठेकेदार को किसी राजनैतिक नेता का संरक्षण प्राप्त है जिससे उसे किसी बात की परवाह नहीं हो रही।
घटिया सामग्री से निर्माण की सूचना फैलते ही दर्जनों क्षेत्रीय आम जनमानस एकत्रित हो ठेकेदार के खिलाफ नारेबारी करने लगे। सूचना पर पहुंचे पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने विश्वास दिलाया कि नगर निगम एवं महापौर के द्वारा कराए जा रहे कार्यों में लापरवाही तथा भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त किया जाएगा। मौके पर ही पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने आलाधिकारियों से इस बाबत वार्ता की तब कही जाकर क्षेत्रीय शांत हुए।
पार्षद योगेन्द्र शर्मा के मुताबिक वह विगत वर्षों से संपूर्ण वार्ड के विकास के लिए समर्पित हो कार्य कर रहे हैं किंतु कुछ ठेकेदार ज्यादा पैसे बनाने की चाह में सीमेंट की जगह डस्ट का इस्तेमाल कर नगर निगम तथा आम जनता को ठगने का कार्य कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान दीप नारायण शुक्ला संजीव शर्मा वी के विश्नोई पी के विश्नोई सचिन हरीश वरुण शुक्ला देवकांत ओझा लालमन ओझा प्रखर शुक्ला सौरभ सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: केजरीवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, BJP के साथ सबसे ज्यादा समझौता करने का लगाया आरोप | जब तक मैं जीवित हूं, लोगों का मताधिकार किसी को भी छीनने नहीं दूंगी... BJP पर बरसीं ममता बनर्जी | कांग्रेस गाली वाली पार्टी, कूट-कूट के भरा है अहंकार, विपक्ष पर संबित पात्रा का तीखा वार | प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के चिराग पासवान, कांग्रेस और राजद को खूब सुनाया | वैष्णो देवी हादसे पर फूटा उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी का गुस्सा, LG मनोज सिन्हा पर उठाए सवाल, कहा- 35 श्रद्धालुओं की मौत नहीं हुई, उन्हें मारा गया है | ट्रंप के टैरिफ पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद, अमेरिकी उत्पादों का उपयोग बंद करने की अपील की | पेप्सी और मैकडॉनल्ड्स छोड़ो... ट्रंप के टैरिफ पर रामदेव का देसी मंत्र, स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत बनाओ
Advertisement ×