कानपुर। मुस्कान यादव (बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा) जब कोचिंग से घर लौट रही थीं, तभी एक ऑटो (UP78 KN 6570) तेज व खतरनाक गति से उनके पास से गुज़रा, जिससे उनका मोबाइल गिर गया और वह बाल-बाल बचीं। राहगीरों ने ऑटो को रोक लिया, इस दौरान ऑटो चालक व उसकी पत्नी ने मुस्कान व राहगीरों से गाली-गलौज व बदतमीजी की। घटना में राहगीरों में से एक अज्ञात महिला ने ऑटो चालक की पत्नी से मारपीट भी की। बाद में पब्लिक व मुस्कान का भाई ऑटो चालक को चौकी पर लेकर आए। मुस्कान ने स्पष्ट किया कि चोरी की घटना नहीं हुई, बल्कि सिर्फ खतरनाक ड्राइविंग व बदतमीजी हुई है। ऑटो चालक गाड़ी के कागजात व लाइसेंस नहीं दिखा पाया, जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट में ऑटो को सीज कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।