संचारी रोगों की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें…. तत्काल की जाती है आवश्यक कार्यवाही : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

कानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने अवगत कराया कि जनपद में वी०बी०डी० (Vector Borne Disease) टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में एण्टोमोलॉजिकल सर्वेक्षण, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशी छिड़काव तथा प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियाँ की गईं। टीमों ने जनसामान्य से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास पानी एकत्र न होने दें, जलभराव वाली जगहों पर जला हुआ मोबिल ऑयल अथवा केरोसीन ऑयल डालें, खुली त्वचा पर प्राकृतिक मच्छर निरोधक क्रीम का उपयोग करें तथा शरीर के अधिकांश भागों को कपड़ों से ढक कर रखें। साथ ही, लोगों को वाहक जनित एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
ब्लॉक पतारा के ग्राम रंजीतपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 50 सामान्य रोगियों को औषधि वितरित कर उपचार प्रदान किया गया। शिविर में 30 रोगियों की मलेरिया एवं डेंगू की जांच की गई, जिनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।
इसी प्रकार, ब्लॉक भीतरगांव के ग्राम मढेपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 28 सामान्य रोगियों को औषधि प्रदान की गई तथा सभी 28 रोगियों की मलेरिया और डेंगू की जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी रोगों से संबंधित सूचना देने अथवा जानकारी प्राप्त करने हेतु परेड स्थित यू.एच.एम. चिकित्सालय के कन्ट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 9335301096 संचालित है। सूचना पर सम्बन्धित क्षेत्र में तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाती है।
इसके अतिरिक्त, नगर निगम स्थित कन्ट्रोल रूम में भी हेल्पलाइन नंबर 0512-2526004, 0512-2526005 कार्यरत हैं, जिन पर सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बंगाल में आरजी कर जैसी एक और वारदात, मेडिकल छात्रा को अस्पताल के बाहर से घसीटकर ले गए और रेप किया | कांग्रेस नेता ने की राहुल के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग, बीजेपी ने पूछा- 99 बार चुनाव हारने के लिए? | Modi के लिए Trump का खास संदेश लेकर आये Sergio Gor, Jaishankar और Vikram Misri से की मुलाकात, India-US संबंधों में होगा बड़ा सुधार | सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण "SIR' को बताया सही
Advertisement ×