कांग्रेसजनों ने सीएमओ को सौंपा मांगपत्र…. जनता के लिए तत्काल राहत की मांग

कानपुर। कानपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कानपुर के सीएमओ हरिदत्त नेमी को उनके कार्यालय में कानपुर की आम जनता की स्वास्थ संबंधित समस्याओं पर मांगपत्र सौंपते हुए तत्काल कानपुर की जनता को राहत देने की मांग की। मांगपत्र देने से पहले बाहर कांग्रेसजनों ने जोरदार नारेबाज़ी भी की। मांग पत्र के मुख्य बिंदु चिकन गुनिया, डेंगू, मलेरिया, बारिश से संबंधित बीमारियां आदि इस वक्त फैलने की शिकायतें आ रहीं हैं आयुष्मान कार्ड बनवाने के आंकड़े तो खूब दिए जा रहे हैं पर लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।
सरकारी अस्पतालों में दलाली कल्चर पूर्ण रूप से हावी है। दलाल अस्पतालों के बाहर घूमते रहते हैं। और वहां आ रहे मरीजों को बाहर से इलाज करवाने के लिए बरगलाते हैं। कुछ अस्पतालों में डॉक्टर ऐसी दवाएं लिखते हैं जो अंदर मिलती ही नहीं हैं और बाहर कुछ दुकानों से महंगी रेट पे मिलती हैं जिस पर डॉक्टरों को लम्बा चौड़ा कमीशन मिलता है।
लगातार शिकायतें आ रही हैं कि डॉक्टर समय से बैठते नहीं हैं। पर्चे बनवाने में गरीब और मरीज बहुत परेशान होते हैं। वहां भी दलाल खड़े रहते हैं। इस बावत काउंटर बढ़ाए जाएं और मरीजों को ज्यादा देर पर्चे बनवाने में व्यस्त न करें। कानपुर में संभावित बीमारियों से बचने के लिए फॉगिंग के लिए नगर निगम को आप भी लिख दें। सर्प दंश और रेबीज के लिए कैंपों की संख्या बढ़ाई जाए और आसान टीका लगवाई प्रक्रिया लागू की जाए। जांच और दवाई में कालाबाजारी रोकी जाए। कैंप लगाने के लिए कांग्रेस से भी सहयोग मांगा जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि जब कहेंगे कांग्रेस कैंप आयोजित करवाएगी।
अध्यक्ष पवन गुप्ता, हरप्रकाश अग्निहोत्री, नरेश त्रिपाठी, पूजा भारद्वाज, शंकर दत्त मिश्रा, तौसीफ खान, आनंद शुक्ला, अहमदुल्लाह मालिक, इकबाल अहमद, हरीश बाजपई, पदम मोहन मिश्रा, रितेश यादव, उमा शंकर तिवारी, राम स्वरूप तिवारी, राकेश साहू, धर्मेंद्र चौहान, संजय दीक्षित, अजय श्रीवस्तव, शीलू, मुकेश वाल्मीकि, बैतूल खान, मेवाती, मो सादिक, आसिफ इकबाल, हाजी कौसर, इस्लाम अंसारी, प्रमोद गुप्ता, अब्दुल जब्बार, राजेश खन्ना, विनोद अवस्थी, मुकेश कन्नौजिया, संतोष मिश्रा, शांतनु दीक्षित, रवि बाजपई आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
खालिस्तान पर PM मोदी का ब्रिटेन को कड़ा संदेश, लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए जगह नहीं | विकास की नई राह! गडकरी बोले- 2027 तक ठोस कचरे से होगा सड़क निर्माण, बदलेगा भारत | कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत, एक अन्य लापता | किन-किन देशों में भेजी गई कफ सिरप, 22 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत से पूछा
Advertisement ×