कानपुर। दिनदहाड़े दवा मार्केट में लूट, लुटेरे के हौसले बुलंद दुकान में घुसकर गुल्लक का ताला तोड़कर रकम ले गए आज दिनांक 17 .9. 25 को कानपुर डिस्ट्रीब्यूटर का मालिक अभिषेक दुकान पर अपने पिता दिनेश कुमार अवस्थी को बैठा कर रोज की तरह अपने काम से गए थे करीबन दोपहर 2:30 बजे एक अनजान व्यक्ति दुकान पर ग्राहक बनकर आया और 5 पीस वेपलाइजर की मांग की।
दिनेश अवस्थी गुल्लक में ताला लगाकर गोदाम में लेने गए और जब वापस आकर देखा तो वह व्यक्ति चला गया था और गुल्लक का ताला टूटा पड़ा था। चोर गुल्लक के अंदर रखें डेढ़ लाख रुपए गायब कर ले गया। उसकी फोटो सी सी टीवी कैमरे में नजर आ रही है। पीड़ित दुकानदार ने चोरी की शिकायत कलेक्टर गंज थाने में दर्ज कराई है।