मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 सितंबर को देशवासियों को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद दिव्यांग बच्चों से भी मुलाकात की और नए एयरपोर्ट का जायजा लिया। अपने संबोधन पीएम मोदी ने कहा कि बहुत लम्बा इंतजार खत्म हुआ। मुंबई को अब अपना दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया है। मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुंबईवासियों के लिए दोहरी खुशी का दिन। आज मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिली है, इससे मुंबई का सफर और भी आसान होगा और लोगों का समय भी बचेगा। मुंबई ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का स्वागत किया, जो एशिया के प्रमुख कनेक्टिविटी केंद्र बनने की उसकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। जब सपनों को सिद्ध करने का संकल्प हो, जब देशवासियों तक तेज विकास का लाभ पहुंचाने की इच्छा शक्ति हो तो नतीजे भी मिलते हैं।

हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी हवाई सेवा और इससे जुड़ी इंडस्ट्री इसका बहुत बड़ा प्रमाण है। आपको याद होगा, 2014 में जब देश ने मुझे अवसर दिया तो मैंने कहा था कि मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके। इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी था कि देश में नए-नए एयरपोर्ट बनाए जाएं। हमारी सरकार ने इस मिशन पर गंभीरता से काम करना शुरू किया। बीते 11 साल में देश में एक के बाद एक एयरपोर्ट बनते चले गए। साल 2014 में हमारे देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, आज भारत में एयरपोर्ट की संख्या 160 को पार कर गई है। ”

 भारत दुनिया का सबसे युवा देश-PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हमारी ताकत हमारे युवाओं में निहित है, यही वजह है कि हर नीति उनके लिए अधिकतम रोजगार के अवसर प्रदान करने पर केंद्रित होती है। अभी का समय भारत के नौजवानों के लिए अवसरों का समय है। आज पूरा देश विकशित भारत को पूरा करने के संकल्प को पूरा करने में लगे है। देश में तेज गति से काम होता है। जब पहाड़ चिर कर टनल बनता है, लाखो किलोमीटर दूर का रास्ता बनता है, रेल की नयी पटरी बनायीं जाती है तब  भारत को गति दिखाई देती है भाता की प्रगति भी दिखाई देती है। भारत की सब्जियां फल फूल ग्लोबल मार्किट तक पहुंच रहा है।

एयरपोर्ट पर विमान परिचालन कब होगा शुरू?

बता दें कि नवी मुंबई हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन दिसंबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। इस हवाई अड्डे से इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी प्रमुख एयरलाइंस उड़ानें संचालित करेंगी। यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि टिकटों की बिक्री इस साल अक्टूबर के अंत तक शुरू हो सकती है।  नवी मुंबई हवाई अड्डा भारत का पहला डिजिटल हवाई अड्डा होगा। यहां यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें गाड़ियों की पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग, ऑनलाइन बैगेज ड्रॉप और इमिग्रेशन सेवाओं की सुविधा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
खालिस्तान पर PM मोदी का ब्रिटेन को कड़ा संदेश, लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए जगह नहीं | विकास की नई राह! गडकरी बोले- 2027 तक ठोस कचरे से होगा सड़क निर्माण, बदलेगा भारत | कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत, एक अन्य लापता | किन-किन देशों में भेजी गई कफ सिरप, 22 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत से पूछा
Advertisement ×