उत्तर प्रदेश के वृंदावन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने आस्था के नाम पर झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। सामने आई जानकारी की माने तो, आरोपी ने महिला को प्रेमानंद महाराज के साथ एकांत वार्तालाप का टोकन दिलाने के बहाने आगरा से वृंदावन बुलाया और नशा देकर उसके साथ रेप किया।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना 12 सितंबर की है। उस पीड़िता को सोशल मीडिया पर आरोपी ने मैसेज किया था। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और आरोपी ने उससे प्रेमानंद महाराज से मिलवाने का वादा किया। आरोपी की पहचान सुंदरम राजपूत के रूप में बताई जा रही है।
प्रेमानंद महाराज से मुलाकात का दिया झांसा
खबरों की माने तो, वो पीड़िता एक आध्यात्मिक महिला है और प्रेमानंद महाराज को बहुत मानती है। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे झूठ बोलते हुए कहा कि वो प्रेमानंद महाराज के भक्तों में से एक है और वो उसकी उनसे निजी मुलाकात करवा सकता है। आरोपी ने पीड़िता को 10 अगस्त को मैसेज भेजा था और लगभग एक महीने बाद 12 सितंबर को उसने कहा कि मुलाकात तय हो गई है।
महिला ने आगे अपनी शिकायत में बताया कि वो अपने भाई के साथ वृंदावन पहुंच गई। आरोपी ने उसके भाई से कहा कि आश्रम आगे है और गाड़ियां वहां नहीं जा सकतीं। ये बोलकर उसने लड़की के भाई को पार्किंग में भेज दिया। फिर वो महिला को बाइक पर बैठाकर ले गया। वो उसे आश्रम की बजाय राधाकृष्ण धाम नामक एक होटल में ले गया जहां उसने कॉफी मंगवाई जिसमें उसने कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था।
पीड़िता ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि कॉफी पीकर वो बेहोश हो गई थी। फिर आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए। जब उसे होश आया तो वो निर्वस्त्र थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी बार-बार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा और कई बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
इसी से तंग आकर महिला ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। इसकी शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया। फिर उसकी लोकेशन ट्रैक की गई और देवरहा बाबा घाट रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।