उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को मिला निःशुल्क सिलेंडर रिफिल का तोहफ़ा

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में प्रदेशभर के उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस क्रम में कानपुर नगर में भी नवीन सभागार, सरसैया घाट चौराहा पर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि नीलिमा कटियार, विधायक कल्याणपुर, सुरेन्द्र मैथानी, विधायक गोविन्द नगर, सरोज कुरील, विधायक घाटमपुर एवं सुरेन्द्र अवस्थी, प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति रही। मंच से 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। इनमें शल्लेश, महावीरा देवी, हिना, अनीता गौतम, शिवानी धीमान, सबीहा कौशर, दीपमाला, पूजा सोनकर, सरोज मौर्या सहित अन्य महिलाएँ शामिल रहीं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ 1 मई 2016 को बलिया जनपद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की महिलाओं को धुएं से आज़ादी दिलाना और स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। वर्तमान में कानपुर नगर में कुल 1,90,356 लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें एचपीसीएल के 56,345, बीपीसीएल के 41,336 और आईओसीएल के 92,675 उपभोक्ता शामिल हैं।
इस समय एक सिलेंडर की कीमत 868 रुपये है। केंद्र सरकार की ओर से 318.86 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, जबकि शेष 549.14 रुपये की प्रतिपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार करेगी। यह सुविधा वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2025) और द्वितीय चरण (जनवरी से मार्च 2026) तक उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना के लाभों पर डीएसओ राकेश कुमार ने बताया कि इससे महिलाओं को धुएं से राहत मिली है, बच्चों और परिवार के स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर हुआ है, पर्यावरण संरक्षण और जंगलों की कटाई में कमी आई है। साथ ही बच्चों की शिक्षा पर भी अच्छा प्रभाव पड़ा है। दीपावली और होली जैसे पर्वों पर उज्ज्वला परिवारों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सुविधा देकर सरकार ने गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
PM मोदी का बिहार को नारा: एकजुट NDA-एकजुट बिहार, फिर बनेगी सुशासन की सरकार | योगी का कड़ा संदेश: त्योहारों में शांति भंग करने वालों की जगह सिर्फ जेल में होगी | दिल्ली में 4 घंटे फोड़ सकेंगे ग्रीन पटाखे! सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति, लेकिन नियमों का रखना होगा ध्यान | बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर संग आनंद मिश्रा को भी टिकट
Advertisement ×