कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज द्वारा शूटिंग स्पोर्टस अकादमी, कल्याणपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सुमन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मो. उमर वर्ल्ड कप शूटिंग के मेडलिस्ट को प्राचार्यों द्वारा मालार्यपण एवं स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता महिला एव पुरुष दोनों वर्गों मेंआयोजित की गई जिसमें बढ़ चढ़कर खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता दी। शूटिंग प्रतियोगिताओं के विभिन्न इवेंट में विजेता खिलाड़ियों के नाम निम्नवत है।
1 – 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में – प्रथम स्थान आकांक्षी यादव, द्वितीय स्थान प्रतीक्षा, तृतीय स्थान पलक
2 – 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में – उत्तम सिंह राठौड़ प्रथम स्थान, अभिजीत सिंह द्वितीय स्थान, हीरामन सिंह तृतीय स्थान पर रहे ।
3 – 50 मीटर फ्री पिस्टल में – अभिषेक यादव प्रथम, लव कुश द्वितीय स्थान
4 – 50 मीटर फ्री पिस्टल महिला वर्ग में – प्रथम स्थान पलक द्विवेदी
5 – पिस्टल 25 मी महिला में – पलक द्विवेदी प्रथम स्थान रही
6 – 50 मीटर राइफल महिला में – प्रथम स्थान अंशिका, द्वितीय स्थान युक्तिशा
7 – 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में – प्रथम स्थान अभिषेक यादव, द्वितीय तुषार सिंह, तृतीय मोहित यादव
8 -10 मीटर पिस्टल महिला वर्ग में – प्रथम स्थान शिवांगी, द्वितीय स्थान सृष्टि, तृतीय स्थान पलक
शूटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अभय, मयंक, शैलेश, तारा एवं मोहम्मद उमर रहे। कार्यक्रम कीआयोजन सचिव प्रोफेसर प्रीति पांडे ने सभीअतिथि गण खिलाड़ियों एवं निर्णय को धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कार्यक्रम में विश्वविद्यालय शाहिद शिक्षा विभाग एवं क्रीड़ा से डॉक्टर निमिषा, डॉक्टर श्रवण, डॉ प्रभाकर, डॉ अभिषेक ने भी अपनी उपस्थिति दी।