फरीदाबाद में मिली लाल रंग की संदिग्ध ईको स्पोर्ट्स कार…… पुलिस ने की घेराबंदी

दिल्ली धमाके मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जी हां, फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, धमाके से जुड़ी एक और कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को इस लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश थी। फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, यह कार सेक्टर 58 के खंडवाली गांव के अंदर मिली है। फरीदाबाद पुलिस ने एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी है।
मौके पर पहुंच रही हैं  FSL और जांच एजेंसियां 

मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 58 के खंडवाली गांव के अंदर कार मिली है। कार की तलाशी पुलिस ने अभी नहीं ली है। FSL और जांच एजेंसियों को बुलाया जा रहा है। पुलिस को शक है कहीं इस कार में विस्फोटक न हो।

वहीं, फरीदाबाद पुलिस ने पूरे हिस्से को कॉर्डेन ऑफ (घेर) कर दिया है और जांच एजेंसियो का इंतजार किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार,  पुलिस ने खंडावली गांव में उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है, जहां लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 कार मिली है, जिसके दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है।

कार की तलाश में लगी थी  पुलिस की 5 टीमें 

मालूम हो कि दिल्ली में कार विस्फोट मामले में एक और कार की तलाश थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस को लाल किले के पास कार विस्फोट मामले में एक और कार की तलाश थी।
न्यूज एजेंसी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कहा था – दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी। दिल्ली पुलिस की 5 टीमें कार की तलाश कर रही हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट कर दिया गया है।
उमर उन नबी नाम पर पंजीकृत थी – पुलिस

दिल्ली पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के लिए अलर्ट जारी किया था, जिसके दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है। यह संदिग्ध गाड़ी उमर उन नबी नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कार की जानकारी उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ भी साझा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
"बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है", पीएम मोदी बोले- कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता, बिहार ने दिया जवाब | बिहार में मिली जीत पच नहीं रही, अखिलेश का BJP पर वार, बोले- UP में होगा हिसाब! | बिहार हार का साइड इफेक्ट: लालू परिवार में टूट, रोहिणी ने राजनीति से लिया संन्यास, परिवार से भी नाता तोड़ा | वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने दिया करारा जवाब, NDA की जीत पर अमित शाह की हुंकार
Advertisement ×