स्मृति ईरानी का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अपने नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है। पहले ही एपिसोड से शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब चर्चा है कि शो में एक पुराने और दमदार किरदार की वापसी होने जा रही है, जो कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट ला सकता है। आइए जानते हैं कि कौन है वो किरदार…
शो में पुराने स्टार्स जैसे स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और हितेन तेजवानी की वापसी ने फैंस को भावुक कर दिया है, साथ ही कुछ नए चेहरे भी शो का हिस्सा बने हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिरा बेदी का किरदार ‘डॉ. मंदिरा कपाड़िया’ एक बार फिर शो में एंट्री ले सकता है। 25 साल बाद उनकी वापसी को लेकर दर्शकों में उत्साह है।
मंदिरा का किरदार पहले सीजन में तुलसी और मिहिर की लाइफ में बड़ा तूफान लेकर आया था। अब देखना होगा कि वो वापसी कर पाती हैं या नहीं।
शो की शुरुआत में मिहिर ने तुलसी को एक कार गिफ्ट की थी, जिसे देखकर पूरा परिवार खुश हो गया था। इसके बाद शो की असली कहानी शुरू होती है।
हर एपिसोड में रिश्तों की गहराई, पारिवारिक ड्रामा और पुराने राज सामने आते दिख रहे हैं। नई पीढ़ी के किरदार भी दिलचस्प बनते जा रहे हैं।
अगर मंदिरा बेदी की वापसी होती है, तो एक बार फिर तुलसी की जिंदगी में बड़ा मोड़ आ सकता है। फैंस इसी ट्विस्ट का इंतजार कर रहे हैं।
सालों बाद इस शो की वापसी ने एक बार फिर 2000 के दशक की यादें ताजा कर दी हैं। अब देखना ये है कि ये शो TRP की रेस में कितना आगे जाता है