
# काफी समय से व्यापारियों के लिए जेवर तैयार करने का किया करता था काम
# शनिवार को भी व्यापारियों के यहां से जेवर बनाने के लिए लाया था सोना
# सोमवार दोपहर तक जब नही पहुंचा व्यापारियों के पास, तो व्यापारी पहुंचे उसकी दुकान
# दुकान में लगा था ताला, व्यापारियों ने पुलिस को दी कारीगर के विरूद्ध तहरीर, कारीगर की तलाश
में जुटी पुलिस
# महराष्ट्र का रहने वाला कारीगल कानपुर की नील वाली गली का था निवासी, बेकनगंज में थी उसकी दुकान
कानपुर नगर, कई बार कानपुर में कारीगरों द्वारा सर्राफा व्यापारियों का सोना लेकर भागने के वाक्ये हो चुके है।
ऐसे कारीगर जो जेवर बनाने में कुशल होते है वह सर्राफा व्यापारियों के संपर्क में होते है और व्यापारी उनसे आर्डर
के अनुसार सोने के जेवर तैयार कराता है, यह व्यापार का एक साधारण कार्य है जो हमेशा चलता रहता है।
जेवर कारीगर द्वारा व्यापारियों का सोना लेकर भागने का एक और वाक्या सामने आया, जिमसें एक कारीगर कई व्यापारियों से तैयारी के लिए दिया गया सोना लेकर फरार हो गया। व्यापारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस भी भगोडे कारीगर की तलाश में जुट गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से महाराष्ट्र का रहने वाला एक युवक सोने के जेवर बनाने का कारीगर था और कानपुर
शहर में बिरहानारोड स्थित नीलवली गली में रहता था। सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि उस कारीगर की दुकान बेकनगंज में है और वह बीते काफी समय से सर्राफा बाजारे में कई व्यापारियों के लिए जेवर तैयार करने का काम करता था। हमेशा की तरह शनिवार को भी कारीगर सर्राफा व्यापारियों के यहां से सोना लेकर गया लेकिन सोमवार की दोपहर तक जब वह व्यापारियों के पास जेवर लेकर नही पहुंचा तो, व्यापारी उसकी दुकान पहुंचे जहां उन्हे ताला लगा मिला। व्यापारियों ने उससे मोबाईल पर संपर्क करना चाहा लेकिन कारीगर का मोबाईल बंर निकला।
मौके पर मौजूद सर्राफा कारोबारी मुबीन, इश्तियाक अहमद, अश्फाक तथा दानिश साहित कई और व्यापारी भी पहुंच गये। उन्होने बताया कि कई व्यापारियों से कारीगर चार किलो सोना लेकर गया है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड चालीस लाख है। इतनी बडी धोखा-धडी के बाद सभी व्यापारी थाने पहुंच गये और कारीगर की शिकायत करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। बडे गबन तथा व्यापारियों को देखते हुए पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए कारीगर की तलाष शुरू कर दी गयी है।