भाजपा ने कारगिल विजय दिवस पर बलिदानियों के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

  • शहर के 57 शहीदों की मां के नाम किया वृक्षारोपण
कानपुर। 26 वर्ष पूर्व सन 1999 में कारगिल में 16500 किलोमीटर की ऊंचाई और माइनस पचास डिग्री तापमान में अपने अदम्य साहस, पराक्रम के बल पे पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों को कुचलने वाले भारतीय सेना के बलिदानियों के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण जिला इकाई द्वारा भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने 101 बलिदानियों के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इससे पूर्व शहीदों की याद में सर्किट हाउस के पास स्थित शहीद पार्क में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने सन 1962, 1965, 1971 से विभिन्न लड़ाइयों में शहीद हुए कानपुर महानगर के  57 शूरवीर बलिदानियों की मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया।
इसी तरह उत्तर जिला इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया।दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि सेना के जवानों ने अपने अदम्य साहस, पराक्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया, जिससे आज भी पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है। भाजपा परिवार सदैव हमारे वीर सैनिकों के साथ खड़ा है। देश की सुरक्षा, सीमाओं की रक्षा और सैनिकों के सम्मान के लिए भाजपा लगातार प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करते रहेंगे कि शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया न जाए और उनका सम्मान सदैव सर्वोपरि रहे।कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री जसविंदर सिंह ने किया।
प्रमुख रूप से अनीता गुप्ता, एमएलसी अरुण पाठक, उत्तर, दक्षिण, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी, पं बालचंद्र मिश्र, केपी सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख विजय रत्ना तोमर, राधेश्याम पाण्डेय, कौशल किशोर दीक्षित, रीता शास्त्री, पूर्व मंत्री अरुणा कोरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: किसी से संबंध नहीं बिगाड़ेगा भारत, मोदी सबको लेकर चलेंगे साथ, US के साथ ही Russia से दोस्ती रहेगी बरकरार, India-Canada रिश्तों में भी आया सुधार | Trump के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर भड़के पूर्व PM देवगौड़ा, जमकर सुनाई खरी-खोटी, कहा- सबक सिखा सकते हैं भारत के छोटे व्यापारी-किसान | उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी | उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव नौ सितंबर को होगा : निर्वाचन आयोग | संस्कृत को भारत में घर-घर तक पहुंचाने, संचार का माध्यम बनाने की आवश्यकता : आरएसएस प्रमुख भागवत
Advertisement ×