गुलाबी हो जाएंगे काले होंठ…. ये चीज लगा लें रात में

गुलाबी और रुई जैसे मुलायम होंठ चेहरे की खूबसूरती को निखारने के साथ ही हेल्थ का भी संकेत देते हैं। लेकिन बदलते मौसम, धूप, स्मोकिंग, ड्राईनेस और केमिकल से बने हुए प्रॉडक्ट्स की वजह से होंठ अक्सर काले और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में किचन में मौजूद कुछ आसान घरेलू नुस्खे आपके होठों को नेचुरली पिंक और सॉफ्ट बना सकते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ नुस्खे लेकर आए हैं। आइए आपको बताते हैं…

1. चीनी, नींबू और ऑलिव ऑयल का पेस्ट

एक कटोरी में 1-2 चम्मच चीनी लेकर उसमें नींबू की कुछ बूंदें मिला लें। इसी में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रोजाना होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पानी से धो लें। इससे डेड स्किन हटती हैं। इसके साथ ही होंठों का कालापन भी धीरे-धीरे कम हो जाता है।

2. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर लगा लें। इससे ड्राईनेस और डार्कनेस दूर होती है। रात को सोने से पहले होंठों पर इसे लगाएं और पूरी रात इसे ऐसे ही रहने दें। सुबह होंठ ज्यादा पिंक और सॉफ्ट नजर आने लगेंगे।

3. गुलाब जल

गुलाब जल हाइपर पिगमेंटेशन को कम करता है। होंठों के नेचुरल कलर को बनाकर रखता है। कॉटन की मदद से गुलाब जल को होंठों पर लगाएं और 2-2 मिनट बाद इसे धो लें।

4. विटामिन E कैप्सूल

विटामिन E के कैप्सूल को होंठों पर लगाएं, ये गहराई तक जाकर पोषण देते हैं। एक कैप्सूल को फोड़कर उसके तेल को 20-30 मिनट तक लगाकर रखें। फिर इसे टिश्यू से पोंछकर लिप बाम लगा लें। इससे नेचुरल कलर वापिस आएगा।

5. जैतून तेल और शक्कर का स्क्रब

एक चम्मच जैतून का तेल लेकर उसमें एक चम्मच चीनी मिलाकर होंठों पर स्क्रब करें। इस उपाय से होंठों की ब्लैकनेस कम होती है और सॉफ्नेस आती है। हफ्ते में सिर्फ दो बार इस तरीके को अपनाने से असर देखने को मिलता है।

6. नारियल तेल 

नारियल तेल को होंठों पर लगाने से नेचुरली मॉइस्चर मिलता है। रोजाना रात को सोने से पहले इस तेल से होंठों पर हल्की सी मसाज करने से असर देखने को मिलता है। कुछ ही दिनों में होंठ गुलाबी और शाइनी दिखने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
'रात के 12.30 बजे लड़की बाहर कैसे निकली?', गैंगरेप पर ममता बनर्जी का गैरजिम्मेदाराना बयान, कहा- किसी लड़की को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए | Taliban का 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा, Pakistan ने जवाबी कार्रवाई से इनकार किया | स्वामी रामभद्राचार्य के विरुद्ध चल रहे वीडियो को 48 घंटे में हटाएं : उच्च न्यायालयर | ट्रंप की 100 प्रतिशत शुल्क की धमकी के बावजूद पीछे नहीं हटेगा चीन
Advertisement ×