छांगुर बाबा की रहस्‍यमयी अंगूठी सुर्खियों में है, इसी से भीख मांगने वाला जलालुद्दीन बन गया करोड़पति

अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद, उसकी अंगूठी सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि छांगुर बाबा ने अंगूठी बेच कर ही धर्मांतरण का सिंडीकेट खड़ा किया और करोड़पति बन गया। अब छांगुर बाबा की रहस्‍यमयी अंगूठी सामने आई है। अंगूठी में निशापुरी फिरोजा नग का पत्थर लगा हुआ है जिसकी कीमत लगभग 8 से 10 हजार रुपये है। 8 साल पहले छांगुर बाबा इसी अंगूठी को साइकिल पर घूम-घूमकर बेचता था और दावा करता था कि इससे रोग ठीक हो जाएंगे। इसी दावे पर तमिलनाडु की रहने वाली नीतू नवीन वोहरा छांगुर बाबा के संपर्क में आई और ऐसी मुरीद हुई की धर्म बदलकर नसरीन हो गई।

इतना ही नही, वो छांगुर बाबा की सबसे करीबी सहयोगी भी थी और धर्मांतरण रैकेट का अहम हिस्‍सा भी। उसने अपने पति और बेटी को हिंदू से मुसलमान बना दिया और बाबा के साथ पत्नी की तरह रहने लगी। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक नीतू नवीन वोहरा उर्फ नसरीन ने बाबा को अपनी मानसिक और प्रेग्नेंसी से जुड़ी दिक्कतें बताई थीं, जिन्हें कथित तौर पर छांगुर बाबा ने ‘ठीक’ कर दिया था। इसी के बाद से नसरीन बाबा की मुरीद हो गई और फिर उसके साथ ही रहने लगी।

छांगुर बाबा ने दी थी यही अंगूठी, नीतू हो गई थी प्रेग्नेंट

बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा ने नसरीन को दवाइयां और अंगूठी दी थी, जिससे उसे कथित रूप से फायदा हुआ। इससे प्रभावित होकर नसरीन बाबा से कई बार मिलने गई। बाद में छांगुर बाबा ने नीतू नवीन वोहरा और उसके पति नवीन वोहरा का धर्मांतरण करवा दिया। नवीन को जमालुद्दीन नाम दिया गया, जबकि नीतू को नसरीन बना दिया गया। धर्मांतरण के बाद ये दोनों बाबा के बेहद करीबी और राजदार बन गए। चौंकाने वाली बात यह है कि बलरामपुर स्थित कोठी भी नसरीन के ही नाम पर थी।

छांगुर बाबा के साथ पत्‍नी की तरह रहती थी नीतू उर्फ नसरीन  

आलम यह था कि नवीन गाड़ी चलाता था और पीछे की सीट पर नसरीन और छांगुर बाबा बैठकर पूरा धर्मांतरण नेटवर्क चलाते थे। छांगुर बाबा और उसका बेटा महबूब भी साथ मिलकर इस पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहे थे। नसरीन को छांगुर बाबा अपनी पत्नी की तरह रखता था और लगातार धर्मांतरण करवाने में जुटा हुआ था। लखनऊ के जिस होटल से दोनों की गिरफ्तारी हुई, वहां भी दोनों 70 दिनों से पति-पत्‍नी की तरह ही रह रहे थे।

धर्मांतरण के लिए हिन्दू लड़कियों के रेट फिक्स थे

जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पता चला है कि छांगुर बाबा और उसके साथियों का निशाना गरीब और मजदूर तबके की लड़कियों और उनके परिवार होते थे। ये लोग पहले उन्हें बहलाते-फुसलाते, फिर धर्मांतरण के लिए तैयार करते थे। हिंदू लड़कियों को इस्लाम अपनाने के लिए न केवल मानसिक रूप से प्रभावित किया जाता था, बल्कि उनके धर्मांतरण के बदले मोटी रकम भी दी जाती थी।

जातियों के आधार पर अलग-अलग रकम तय थी। ओबीसी समुदाय की लड़कियों को इस्लाम कबूलने पर 10 से 12 लाख रुपये, जबकि सवर्ण जातियों जैसे सिख, ब्राह्मण और क्षत्रिय समुदाय की लड़कियों को 15 लाख रुपये तक दिए जाते थे। अन्य पिछड़ी जातियों की लड़कियों को 8 लाख रुपये तक की पेशकश की जाती थी। इस सोची-समझी साजिश के तहत धर्मांतरण को एक संगठित धंधे में बदल दिया गया था।

यूपी से महाराष्ट्र तक प्रॉपर्टी

जांच में छांगुर बाबा की बलरामपुर की इमारत अवैध निकली और प्रशासन का बुलडोजर उस पर गरज उठा। उसके गुनाहों की जड़ें सिर्फ बलरामपुर तक ही सीमित नहीं थीं। महाराष्ट्र के लोनावाला में भी उसकी एक अवैध संपत्ति का पता चला है, जिसे 2 अगस्त 2023 को छांगुर बाबा और हाल ही में गिरफ्तार हुए उसके साथी नवीन के नाम पर खरीदा गया था।

दस्तावेजों के मुताबिक, इस जमीन की कीमत 16.49 करोड़ रुपये बताई गई है। इस मामले में एक और संदिग्ध किरदार सामने आया है- मोहम्मद अहमद खान, जिसने ये जमीन बेची थी। इसके अलावा एक अहमद खान और भी है, जिसने छांगुर बाबा को करोड़ों रुपये भेजे थे। अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या जमीन बेचने वाला और पैसे भेजने वाला अहमद खान एक ही शख्स है या फिर ये अंडरवर्ल्ड के अलग-अलग मोहरे हैं।

1500 से अधिक हिंदू लड़कियों को बनाया मुसलमान

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने कथित तौर पर 3000 से 4000 हिंदुओं को निशाना बनाया, जिनमें से 1500 से अधिक हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। छांगुर बाबा, जो खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन के रूप में प्रचारित करता था, ने मुंबई और दुबई तक फैले अपने नेटवर्क के जरिए इस अवैध गतिविधि को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ में दिल दहलाने वाला हादसा, सवारी से भरी जीप नदी में गिरी; 8 लोगों की मौत | कांवड़ यात्रा पथ पर ढाबों पर फिलहाल लगाना ही होगा क्यूआर कोड, SC ने यूपी-उत्तराखंड सरकार से जवाब तो मांगा, लेकिन रोक नहीं लगाई | Golden Temple को बम से उड़ाने की धमकी, लगातार दूसरे दिन आया धमकी भरा ईमेल | भारतीय सेना मानहानि मामले में राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर, 5 मिनट बाद मिली जमानत | बिहार में हुआ महात्मा गांधी के परपोते का अपमान! तेजस्वी यादव बोले- हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं | पृथ्वी पर आपका स्वागत है...शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट | अगले 5 साल में युवाओं को मिलेगी 1 करोड़ नौकरियां और रोजगार, बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
Advertisement ×