जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस 

कानपुर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस सिविल लाइन स्थित मर्चेन्ट चैंबर हॉल में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलत  होकर प्राथमकिता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित  किया जाए। शिकायत निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।  जिस भी विभाग द्वारा  शिकायत निस्तारण में यदि गलत आख्या लगाई गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।  जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त  जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा 10 बजे से जनता दर्शन का आयोजन किया जाए, जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को जन शिकायत रजिस्टर  में अवश्य दर्ज कराते हुए समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय अधिकारियों के जनता दर्शन रजिस्टर की  रैंडम जांच करना सुनिश्चित करें ।ग्राम जामू थाना बिधनू  निवासी धर्मेंद्र सिंह द्वारा शिकायत की गई की  उनकी पैतृक जमीन का सरकारी बटवारा होने के बाद भी भूमि पर कब्जा न होने की शिकायत की गई, रोहित पालीवाल निवासी114A/189 गोविन्द नगर द्वारा शिकायत की गई कि पड़ोसी की छत पर लगे टावर के जनरेटर की वाइवरेशन होने के कारण उनकी दीवाल टूटने लगी है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एस0ओ0 गोविन्द नगर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। निधि सिंह पत्नी स्व० भानु प्रताप सिंह निवासी ग्राम तौधकपुर द्वारा शिकायत की गई कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार के लोग उन्हें हिस्सा नहीं दे रहे है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। अशोक कुमार दुबे पुत्र स्व० गणेश प्रसाद दुबे ग्राम बहलोलपुर पोस्ट मंधना थाना बिठूर द्वारा शिकायत की गई कि उनकी पैतृक कृषि भूमि  पर दबंगो द्वारा जबरन  कब्जा कर बेचने की शिकायत की गई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×