कानपुर। वोट चोरी के मामले में कानपुर के कांग्रेस जनों ने भी बिगुल फूंक दिया है। कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गोता के नेतृत्व में तिलक हाल में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि हर बूथ पर कांग्रेस ऐसे मतदाताओं की सूची बनाएगी जिनके नाम मतदाता सूची से काटे गए और साथ ही नए लोगों का नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। हर बस्ती में वोट चोर गद्दी छोड़ पंचायत का आयोजन कर आम जन के बीच वोट चोरी की जानकारी देते हुए अपने वोटों के लिए सभी को सतर्क और जाग्रत रहने के लिए भी समझाया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि न्याय योद्धा के आवाज उठाने से स्पष्ट हो गया है कि भारी तादाद में भाजपा ने चुनाव आयोग और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर वोट चोरी की थी।2024 लोकसभा में यदि वोट चोरी नहीं हुई होती तो प्रदेश में कम से कम 70 सीट जीतती गठबंधन। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि न्याय योद्धा राहुल गांधी के आवाज उठाने से स्पष्ट हो गया है कि भारी तादाद में भाजपा ने चुनाव आयोग और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर वोट चोरी की थी। 2024 लोकसभा में यदि वोट चोरी नहीं हुई होती तो प्रदेश में कम से कम 70 सीट जीतती गठबंधन। पवन गुप्ता ने बताया कि दलित, अपलसंख्यक और पिछड़े समाज के बीच पंचायतों का आयोजन कर वोट चोरी और उसके खिलाफ संघर्ष के लिए लोगों की जागृत करेंगे ।
महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि हर सेक्टर, हर मंडल, हर वार्ड और हर बूथ पर कांग्रेसजनों को संदेश दिया जा चुका है। कानपुर महानगर में इस अभियान की सारी रिपोर्ट लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी, अवनीश पांडे और अजय राय को दी जाएगी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, नरेश पाठक, राम स्वरूप तिवारी, हरीश बाजपई, पदम मोहन मिश्रा, अजय प्रकाश तिवारी, रितेश यादव, तौसीफ खान, शंकर दत्त मिश्रा, निजामुद्दीन खान, राकेश साहू, राम शंकर राय, अतीक अहमद शहजादे आदि थे।