भाजपा के जीएसटी बचत उत्सव के जवाब में कांग्रेस ने बजाया झुनझुना/मुद्दों से भटकाने वाला बताया झुनझुना

कानपुर। भाजपा के जीएसटी बचत उत्सव को जनता का ध्यान भटकाने के लिए झुनझुना बताते हुए कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुआई में कांग्रेस ने कैंट गोलाघाट के पास बाजार में झुनझुना बजाते हुए भाजपा के दिखावटी जीएसटी उत्सव के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। सबने कहा ये जीएसटी बचाव उत्सव नहीं, भाजपा को बचाओ झुनझुना है। खूब देर तक कांग्रेसी सड़क पर पोस्टर लेकर झुनझुना बजा रहे थे, जिसको हजारों लोगों ने देखा। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 8 साल बाद, हजारों संशोधनों के बाद जीएसटी का बदलाव और जीएसटी घटाने और अब उसका दिखावटी जीएसटी बचत उत्सव मनाना केवल कांग्रेस द्वारा वोट चोरी, अमरीका द्वारा भारत के हो रहे अपमान, महंगाई, बेरोजगारी और दलित,पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज से हो रहे अत्याचार से ध्यान भटकाने का दिखावटी झूठा कदम है।
अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि जैसे बच्चे को झुनझुना बजाकर बहला के चुप करवाया जाता है ऐसे ही भाजपा ने और मोदी जी ने मुख्य मुद्दों से आक्रोशित देश को गुमराह करने के लिए और असंतोष को शांत करने के लिए ये झुनझुना रूपी जीएसटी बचत उत्सव मनाने का दिखावा किया है, जिसको जनता समझ चुकी है। हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि न महंगाई कम हुई और न ही जीएसटी के तहत मूलभूत मुद्दों पर कोई कार्यवाही हुई। आम जन के साथ व्यापारी आज भी परेशान हैं और आम जन आज भी महंगाई से रो रहे हैं। सब आवश्यक वस्तु और सेवाओं महंगी की महंगी हैं।
प्रतिभा अटल पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के साथ अन्याय जारी है। बेरोजगारी चरम पर है और युवा परेशान हैं। भाजपा कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, हर प्रकाश अग्निहोत्री, अलोक मिश्रा, प्रतिभा अटल पाल, इकबाल अहमद, मुकेश कन्नौजिया, विनय पांडे, जीतू दुबे, दुर्गा मिश्रा, संदीप निषाद, बैतूल खान मेवाती, जफर शाकिर मुन्ना, हाजी कौसर सोलंकी, मो अकील, सुमित पंत, वेद प्रकाश यादव, शंकर लाल कश्यप, राहुल यादव, रतन लाल निषाद, मुकेश कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
खालिस्तान पर PM मोदी का ब्रिटेन को कड़ा संदेश, लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए जगह नहीं | विकास की नई राह! गडकरी बोले- 2027 तक ठोस कचरे से होगा सड़क निर्माण, बदलेगा भारत | कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत, एक अन्य लापता | किन-किन देशों में भेजी गई कफ सिरप, 22 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत से पूछा
Advertisement ×