Cow Hug Day मनाने का फैसला सरकार ने क्यों ले लिया वापस? ये है बड़ी वजह!

अगर आप वेलेंटाइन डे के दिन मनाने के लिए उत्साहित हैं तो अपने उत्साह को शांत कर लीजिए क्योंकि केंद्र सरकार के एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने Cow Hug Day मनाने की अपील वापस ले ली है. इसका जो सर्कुलर आया है उसमें लिखा है कि मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश पर एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने 14 फरवरी को काऊ हग डे सेलिब्रेट करने की जो अपील जारी की थी, उसे Withdraw किया जाता है. जबकि एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने 6 फरवरी को सर्कुलर जारी कर कहा था कि ये काऊ हग डे मनाने की अपील इसलिए की गई है क्योंकि पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं. ऐसे में काऊ हग डे मनाने की अपील को वापस लेने के फैसले पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

क्यों वापस लिया गया फैसला?

करोड़ों गौ-प्रेमियों की भावनाएं आहत!

इस बात की भी बहुत संभावना है कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड को अहसास हुआ हो कि काऊ हग डे मनाने में कितना रिस्क हो सकता है. वजह चाहे जो भी हो काऊ हग डे मनाने की अपील वापस लेकर एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने देश के करोड़ों गौ-प्रेमियों की भावनाओं को आहत किया है जो वेलेंटाइन डे के दिन गाय को गले लगाने की तैयारियों में जुटे हुए थे. ये खबर उन प्रेमी जोड़ों के लिए भी शॉकिंग है जो काऊ हग डे की घोषणा के बाद ये सोचकर खुश हो रहे थे कि हिंदू संस्कृति के ठेकेदार अब उन्हें परेशान नहीं करेंगे.

क्या अलग से कोई डे घोषित करने की है जरूरत?

खैर मजाक अपनी जगह है लेकिन हम दिल से चाहते हैं कि जिस देश में गाय को माता कहा जाता है. उस देश में गाय का सम्मान होना ही चाहिए. भले ही एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने अपनी अपील वापस ले ली है. लेकिन बीपीएस न्यूज  आपसे अपील करता है कि चाहे वेलेंटाइन डे हो या कोई और डे, आप जब चाहें गाय को गले लगा सकते हैं क्योंकि प्यार जताने के लिए हर दिन, हर वक्त परफेक्ट होता है और अलग से कोई Day घोषित करने की जरूरत भी नहीं होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×