कानपुर। कानपुर महानगर कांग्रेस और कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस की संयुक्त प्रेसवार्ता में महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और नगर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था को जम कर कोसते हुए फेल बताया और कहा कि कानपुर समेत उ0प्र0 में विगत आठ साल के योगी शासनकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा राज में भाजपा जहां खुद वोट की चोरी करती है तो वहीं अपराधी भाजपा राज में फल फूल रहे हैं।दोनों अध्यक्षों ने कहा कि कानपुर महानगर और ग्रामीण में चोरी, जमीन कब्जे, चेन स्नैचिंग, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्टिंग, महिलाओं से छेड़छाड़ आदि के मामलों ने कानपुर को अपराधपुर बना दिया है।
जमीन कब्जा माफिया की कहानी कानपुर में अभी सामने आई है जबकि 7 साल से भाजपा की सरकार है। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि अगर हम कहें कि कानपुर अपराधपुर बन गया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। कानपुर में हर थाने में अपराधों का अंबार है और पुलिस आम जन की सुनती नहीं है। भाजपा के पार्षद ने एक भाजपा के कार्यकर्ता को अभी दो दिन पहले बुरी तरह से मारा। कहीं पुलिस द्वारा ही लूट की घटना सामने आ रही है।
नगर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण में अपराध के सारे रिकॉर्ड टूट गई है। ग्रामीण का शायद ही कोई थाना होगा जहां आये दिन कोई जघन्य अपराध न होता हो। इतना ही नहीं जो सामाजिक अपराध खत्म से हो गये थे वह भाजपा के शासन काल में फिर से होने लेगे हैं, जैसे दलितों की बारातों पर हमला, उन्हें घोड़ी पर न चढ़ने देना और तो और अब दबंग उन्हें अपने इलाकों से निकलने देना भी नहीं चाहते।
प्रेस वार्ता में सभी ने मांग करी कि हम मुख्यमंत्री जी से नैतिकता के आधार पर उनके इस्तीफे की मांग करते है। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, पूर्व अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, प्रतिभा अटल पाल, धवल पांडे, शंकर दत्त मिश्रा, शक्ति पांडे, राकेश साहू, के के शुक्ला आदि थे।