उपद्रवियों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की? रामनवमी जुलूस पर अंडे फेंके गए, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

महाराष्ट्र के पालघर से राम नवमी के दौरान हिंसा होने की खबरें आ रही हैं। पालघर में कई बार हिंसा का घर बना है। जब जब देश में शांति पूर्वक हिंदू-मुस्लिम त्यौहार शांति से मनाया जाने लगता है कहीं न कही से कोई शरारती तत्वों द्वारा इसे भंग करने की कोशश की जाने लगती है। फिलहाल ये कोशिश पालघर में हुई हैं जिसके कारण पुलिस ने यहां पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई बड़ा बवाल न हो सके।

जहां पूरे देश में राम नवमी का त्यौरार सौहार्दपूर्ण खुशहाली से मनाया गया वहीं कुछ उपद्रवियों ने शांति के माहौल को खराब करने की कोशिश हुई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक इलाके में रामनवमी के अवसर पर आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोगों पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अंडे फेंके, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया। रविवार को हुई घटना के बाद स्थानीय पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ शरारत करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

सकल हिंदू समाज द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित जुलूस चिखलडोंगरी के सर्वेश्वर मंदिर से शुरू हुआ और विरार (पश्चिम) के ग्लोबल सिटी में पिंपलेश्वर मंदिर की ओर बढ़ रहा था, तभी यह घटना हुई। जुलूस में करीब 100 से 150 मोटरसाइकिल, एक औपचारिक रथ और दो टेम्पो शामिल थे, जिसमें स्थानीय निवासियों की अच्छी खासी भागीदारी रही। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिंपलेश्वर मंदिर के पास अपने गंतव्य पर पहुंचने पर, कई मोटरसाइकिल सवार, जो एक गली से गुजर रहे थे, अचानक बगल की इमारत से फेंके गए अंडों से निशाना बने। इससे भक्तों में आक्रोश फैल गया और आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर बोलिंज पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था बहाल की। ​​बोलिंज पुलिस ने सार्वजनिक उपद्रव और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने और सोशल मीडिया पर ऐसी असत्यापित जानकारी प्रसारित करने से बचने का आग्रह किया है जिससे तनाव बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: बीपीएस न्यूज राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र व ऑनलाइन न्यूज चैनल (पोर्टल)..... आपकी कोई समस्या है या आपके क्षेत्र के आसपास कोई घटना, दुर्घटना घटी है या कोई जुर्म हुआ है, तो कृपया कॉल करें 8423454502 या व्हाट्सएप करें 9335908846 या ईमेल करें bps.knp786@gmail.com ...... अपनी दुकान, संस्थान, कार्यालय का विज्ञापन लगवाने व शुभकामना संदेश देने के लिए संपर्क करें:- 8423454502 ..... लेटेस्ट खबरें पढ़नेॅ व देखने के लिए लॉगिन करें:- www.bpsnews.in ..... बीपीएस न्यूज (पोर्टल) में सबसे कम रेट पर विज्ञापन लगवाएं... पैकेज:- 599रु 1 माह, 1499रु 3 माह, 1999रु 6 माह, 2499रु 1 वर्ष ................ किरेन रिजिजू का बड़ा आरोप, वक्फ को लेकर बंगाल में हिंसा भड़का रही हैं CM ममता..... कांग्रेस अपनी बनाई ED से खुद परेशान, अखिलेश यादव की मांग, अब इसे खत्म कर देना चाहिए..... कांग्रेस ने बाबा साहेब को धोखा दिया, भारत रत्न देने से मना किया: योगी आदित्यनाथ..... ‘मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार’, ममता बनर्जी बोलीं- हम जब तक रहेंगे हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे..... ट्रंप की धमकियां बढ़ा रही India और China के बीच नजदीकियां! चीन ने 4 महीनों में 85,000 भारतीयों को वीज़ा जारी किया..... उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 अप्रैल से लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर