धूप देखकर खुश मत होइए, अभी कुछ दिन और झेलना होगा सर्दी का सितम

दिल्लीवासियों की रविवार (28 जनवरी) को सुबह हल्के कोहरे और ठंडी सुबह के साथ हुई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 जनवरी को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हल्के कोहरे के साथ आंशिक रूप से बादल छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है.

IMD के मुताबिक 31 जनवरी से 1 फरवरी तक सामान्य रूप से आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है. इसके साथ ही 28 से 30 जनवरी तक शहर में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 दर्ज किया गया. बता दें,  दिल्ली एनसीआर में स्थित गाजियाबाद गौतमबुद्धनगर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है. 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

मौसम ने फिर मारी पलटी 

पिछले दो दिन में दिल्ली-एनसीआर में निकली धूप के बाद मौसम फिर से पलटी मारने को तैयार है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने रविवार (28 जनवरी)  को बताया कि 3 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की उम्मीद है और 30-31 जनवरी को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

IMD के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घना कोहरा रहेगा. इस दौरान कड़ाके की ठंड भी जारी रहेगी. उसके बाद धीरे-धीरे मौसम में सुधार होने की संभावना है.  IMD ने कहा है, कि इस प्रभाव में अगले सात दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित- बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम, छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है.

कितना है तापमान?

बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री सेल्सियस नीचे है. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी छत्तीसगढ़ में तापमान 1-3 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: मुंबई में 51 कबूतरखाने बंद, HC के आदेश के बाद 100 लोगों का कट गया चालान | छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का लगाया हुआ प्रेशर बम फटने से एक व्यक्ति घायल | उत्तरकाशी के बादल फटा, अचानक आई बाढ़, बहे 40 से 50 घर, 100 से ज़्यादा लोग लापता, 4 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी | भगवान कृष्ण पहले मीडिएटर थे...बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार | पुलिस नहीं रोक सकती PDA पाठशाला, अखिलेश बोले- सीएम खुद आकर हालात देखें | दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, लाल किला परिसर में घुसने की कर रहे थे कोशिश | दोस्त-दोस्त न रहा, ट्रंप यार हमें तेरा ऐतबार न रहा.., प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जयराम रमेश ने कसा तंज | 'भाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं', BSP प्रमुख मायावती ने साफ की सभी अटकलें
Advertisement ×