Electoral Bonds दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट, ठाणे में राहुल की गारंटी, बीजेपी की सरकार बदलने पर ऐसी कार्रवाई होगी कि…

राहुल गांधी ने ठाणे में एक रैली में कहा कि राजनीतिक दलों को तोड़ने और विपक्षी दलों की सरकारों को गिराने के लिए धन चुनावी बॉण्ड से आया। चुनावी बॉण्ड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट था। राहुल गांधी ने कहाकहा कि सीबीआई-ईडी जैसी चीज नहीं है। वो अब बीजेपी के औज़ार हैं, वो उनके कंट्रोल में हैं। चोहे वो चुनाव आयोग हो, चाहे वो सीबीआई-ईडी हो , यह अब भाजपा और आरएसएस के हथियार हैं…उनको यह भी सोचना चाहिए कि किसी ना किसी दिन भाजपा की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी देता हूं कि यह फिर से कभी नहीं होगा।

राहुल ने कहा कि किसी भी विपक्षी दल की राष्ट्रीय स्तर पर अनुबंधों तक पहुंच नहीं है। कोई भी विपक्षी दल सीबीआई, आईटी या जबरन वसूली निदेशालय को नियंत्रित नहीं करता है। इन सभी को सीधे तौर पर भाजपा और भारत के प्रधान मंत्री द्वारा नियंत्रित किया जाता है। यह आपराधिक उगाही है। कॉरपोरेट डरे हुए हैं और दबाव में हैं। राहुल गांधी का सीधा संदेश – आरटी करो  ईडी और एजेंसियों को कहा जो लोग ये सब कर रहे हैं,उनको सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन सरकार बदलेगी, और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी, मैं गारंटी दे रहा हूं की ये फिर कभी नहीं होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम से जुड़े लोगों को सोचना चाहिए कि कभी न कभी बीजेपी की सरकार बदलेगी। इसके बाद ऐसी कार्रवाई होगी कि ये फिर कभी नहीं होगा। ये मेरी गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×