
कानपुर, उत्तर प्रदेश सर्वोदय मण्डल, युवा भारत कानपुर नागरिक मंच आदि विभिन्न सामाजिक आन्दोलनों और संवैधानिक मूल्य व अधिकार के सचेत नागरिक व नागरिक संगठनों ने गांधी प्रतिमा गणेश उद्यान फूलबाग में ग्राम पहेवा थाना साद घाटमपुर में दिनांक 18/19 दिसम्बर 2023 बौद्ध कथा स्थल पर घटी घटना पर निन्दा करते हुये चिन्ता प्रकट की गयी तथा प्रतिमा स्थल पर उपवास व धरना किया गया क्योंकि नगर सर्वोदय मण्डल द्वारा मण्डलायुक्त कानपुर को ज्ञापन महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजति करक मण्डलायुक्त के कार्यालय में मिलकर गांधीवादी लोग ज्ञापन देना चाहते थे। जिसपर जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और प्रतिमा स्थल पर पुलिस को भारी संख्या में लगा दिया गया, जिससे कि विभिन्न संगठनों के लोग परिसर से बाहर न निकल सके।जिसपर आयोजकों और पुलिस से आम सहमति बनी और उक्त ज्ञापन को एसीपी मो० मोईन खां को मण्डलायुका को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया। धरना स्थल पर तीन बिन्दुओं पर ज्यादा जोर सराहा। घटना में जो असलहे स्तेमाल किये गये हैं उनको जब्त किया जाये तथा उनके लाइसेंस जब्त करते हुये दोषियों पर आई.पी.सी. की धारा 307 4 308 लगायी जाये। जो लड़का अस्पताल में भर्ती है उसका पूरा इलाज प्रशासन को करना चाहिए क्योंकि वहाँ के डॉ० बाहर की दवायें लिख रहे हैं जिससे उनपर आर्थिक बोडा पड़ रहा है। गांधी परंपरा को मानने वालों को इस तरह की नफरत के खिलाफ आज उठ खड़े होने की जरूरत है। प्रमुख रूप से विजय चावला, दिनकर कपूर, डॉ सत्यव्रत, देव कुमार कबीर, गोविन्द नारायण आनन्द गौतम ए०, अतहर नईम, श्यामदेव सिंह, विष्णु शुक्ला, चमन खन्ना, रामू सिद्धार्थ, डॉ० रामप्रकाश, संतोष त्रिपाठी, रमाशंकर अशोक, जीतू, आलोक, रामप्रकाश गौतम आदि ने अपने विचार रखे।