मैरिज हॉल में सिलेंडर से लगी आग, नही मौजूद अग्निशमन यंत्र, किसी प्रकार आग पर पाया गया काबू, खाना हुआ बर्बाद

  • विभागीय सांठ-गांठ के चलते बरती जा रही लापरवाही, हादसों से भी जिम्मेदार नही ले रहे सबक
कानपुर नगर, कानपुर में सरकारी विभाग के अधिकारी किस प्रकार लापरवाह है उसके कई उदाहरण आये दिन देखने को मिलते है। इसे लापरवाही न कहकर यदि सांठ-गांठ कही जाये तो ज्यादा ठीक होगा। अग्निशमन विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन शहर में हादसे होते रहते है। मानको को ताक पर रखकर नर्सिंगहोम, थेयटर, प्रतिष्ठानो, होटलो तथा गेस्टहाउस आदि में कार्य किया जाता है और जब कोई हादसा होता है तब कुछ समय के लिए इन जिम्मेदारों की नींद खुलती है और कुछ समय बाद फिर सामान्य अवस्था में हो जाता है।
थाना रावतपुर क्षेत्र के अंतर्गत बने इंदर कौर मैरिज हॉल में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा-तफरी फैल गयी। गेस्ट हाउस में शादी समरोह चल रहा था और लडकी के साथ वर पक्ष के भी लोग पहुंच थें। लापरवाही इतनी कि जहां आग लगने के बाद हलवाई तथा कुछ अन्य युवक आग बुझाने की कोशिश में लगे थे तो ऐसे में गेस्टहाउस का कोई भी व्यक्ति सामने नही आया। बडी बात यह कि गेस्ट हाउस में आये दिन विवाह समारोह होते रहते है और दुघर्टनाये बताकर नही होेती बावजूद इसके यहां आग बुझाने के लिए यंत्र नही था। पास ही बने पेट्रोल पंप से आग बुझाने के साधन लाए गए तक जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद दमकल विभाग की टीम व गाडी पहुंची। फायर सिलेंडर से निकल पाउडर के कारण पूरा खाना बर्बाद होगया, जिसे देखकर लडकी के पिता तथा अन्य परिजन रोने लगे। उनका कहना था कि अब इतनी जल्दी कैसे इंतजाम पूरा किया जायेगा। आखिर विभाग कब तक लापरवाही बरतता रहेगा या फिर पैसा खाकर अधिकारी इस ओर ध्यान ही नही देना चाहते है। कुछ भी हो नुकसान गेस्टहाउस में कार्यक्रम कराने वाले का ही होता है, क्यों कि वह व्यक्ति भी गेस्टहाउस के किराए की रकम अदा कर चुका होता है और उसके हाथ ऐसे हादसों के बाद कुछ नही रह जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×