कानपुर। मिलादुन्नबी के मौके पर ‘I LOVE MOHAMMAD’ वाले प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर प्रशासन को गुमराह करने वालों पर कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे सर्व धर्म के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि जब सम्पूर्ण विश्व पैगम्बर ए इस्लाम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहा था उसी श्रखंला मे कानपुर के थाना रावतपुर स्थित सैय्यद नगर मे परम्परागत रोशनी की सजावट की गयी थी। मुस्लिम समुदाय खुशी के अवसर पर खानपान, शीतल पेय जल आदि वितरण कर रहा था सजावट मे मुस्लिम समुदाय द्वारा अपने आका पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद (सल्ल०) की मोहब्बत में संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) व 21 एवं 25 के तहत ” LOVE MOHAMMAD’ लिख रखा था जो कि केवल धार्मिक आस्था की अभिव्यक्ति और शांतिपूर्ण ढंग लगाया गया था। जिसको आपत्तिजनक होने की बात कह कर क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्व जिनकी मनसा शहर व देश में महोल खराब कर उत्पात मचाने की थी।
इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर, प्रभारी निरीक्षक रावतपुर, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इन असामाजिक तत्त्वों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन इन लोगो ने मुस्लिम समुदाय को पूरी तरह से उकसाने का काम करते हुए बैनर के नीचे ही धरना देने लगे और हमारे पैगंबर व समुदाय विशेष को भद्दी भद्दी गालियां देते रहे इसके बाद ए सी पी कल्याणपुर के समझाने के बाद वहाँ से उठकर सामने जफर वाली गली में 40 से 50 लोग घूम-घूम कर माहौल को खराब करने का प्रयास लगातार करते रहे। हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी सर्व धर्म के लोग यह कहना चाहते हैं कि कोई भी भारतीय चाहे आई लव इंडिया कहे या आई लव कृष्णा कहे या आई लव गुरु नानक देव कहे या आई लव ईसा मसीह कहे या आई लव मोहम्मद कहे ! इसमे आपत्तिजनक क्या है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से महबूब आलम खान महामंत्री अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा उत्तरप्रदेश, पंडित राजेश मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सरदार राजेंद्र सिंह निटा राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट कुलदीप बाबा मसीह राष्ट्रीय सचिव इस्लाम खान आजाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ निसार अहमद सिद्दीकी राष्ट्रीय सचिव कारी आरिफ रजा कादरी,हाजी सलाउद्दीन अयाज अहमद,चिश्ती शारिक सिद्दीकी अनवर उल हक सानूकफील खान आसिफ हुसैन सरदार सहज प्रीत सिंह गोविंद एडवोकेट मोहम्मद इमरान चंगा पठान रवि राज मिलन गौतम संभवानी मौलाना जाकिर हुसैन खान आदि मौजूद रहे।