जिला जज चवन प्रकाश द्वारा निःशुल्क लीगल क्लीनिक का किया गया उद्घाटन

कानपुर।  कानपुर जज चवन प्रकाश द्वारा नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के तहत रक्षा कर्मियों, भूतपूर्व सैनिको व उनके परिवारजन को विधिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में निःशुल्क लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला जज द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हमारे सैनिकों के लिए जो यह विधिक सहायता केंद्र खोला गया है निश्चित ही इसका लाभ हमारे भूतपूर्व सैनिक रक्षा कर्मियों उनके परिवारों को नई दिशा देगा। यहां मुक्त कानूनी सहायता दी जाएगी, जिससे देश की रक्षा में तैनात सैनिकों व उनके परिवारों को कानून की सही जानकारी दी जा सके।
इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कुमार मौर्य द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वीर परिवारो हेतु इस स्कीम के तहत लिखी गयी कुछ पंक्तियां “जल थल नभ के रक्षक वीरों, सीमाओं के सजग पहरी, त्याग तपस्या और समर्पण, देशभक्त की निष्ठा गहरी। सागर तुम्हें नमन करता है और हिमालय करता वंदन, गंगा यमुना की पावनता तुम्हें समर्पित अभिनन्दन।” सुनायी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा, कर्नल एस.पी. सिंह, मेजर योगेन्द्र कटियार व विभिन्न बटालियन के सैनिक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के असिस्टेंट राजकुमार यादव, स्टाफ निहाल दीक्षित, पवन कुमार पीएलवी परवेज, प्रसून सोनकर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: 10 ट्रिलियन येन इंवेस्टमेंट, चंद्रयान 5 मिशन में सहयोग, जापान में PM मोदी की डील, डिप्लोमेसी और डिसीजन ट्रंप को परेशान करके छोड़ेगा! | ट्रंप की टैरिफ धमकियों से बेपरवाह भारतीय अर्थव्यवस्था, पकड़ी रफ्तार, 7.8% पर पहुंची GDP ग्रोथ | आलोचना करें, लेकिन मर्यादा न लांघें..., पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी | अरशद मदनी को पसंद आया भागवत ज्ञान, जमकर की RSS की तारीफ | वैष्णो देवी यात्रा लगातार चौथे दिन भी स्थगित, बिना दर्शन किए निराश मन से लौट रहे श्रद्धालु | जनता का समर्थन खो चुके दल अब अभद्र भाषा का ले रहे सहारा..., योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर बड़ा हमला
Advertisement ×