- दिव्यांग संगठनों की लखनऊ में जल्द होगी बैठक
कानपुर। दिव्यांग महागठबंधन की बैठक शास्त्री नगर बड़ा सेंट्रल पार्क में संपन्न हुई। बैठक में चलन क्रिया के दिव्यांग लेखपाल व मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नौकरी न देने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि नौकरी के नाम पर सरकार दिव्यांगों के साथ धोखा कर रही है । मुख्यमंत्री कार्यालय के आश्वासन के बाद भी लेखपाल, मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को आज तक नौकरी नहीं मिली ।वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि चलन क्रिया के दिव्यांगों को सरकार नौकरियो से वंचित करने की साजिश कर रही है। शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगजनों को नौकरी न मिली तो दिव्यांग महागठबंधन सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगा।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को नौकरी रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा रोटी कपड़ा मकान की सौ फीसदी गारंटी के लिए सरकार सामाजिक समानता कानून बनाएं। दिव्यांगजनों की पेंशन पांच हजार महीना करें, आवास की सुविधा दे, आयुष्मान व अंत्योदय कार्ड बनाएं। जब तक सरकार मांगे पूरा नहीं करेगी तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। जल्द ही सभी दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारी को लखनऊ बुलाकर के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।आज की बैठक में महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार , राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित , वैभव दीक्षित, रंजीत कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, पूजा , सरला, सीमा कुशवाहा, याशमीन, ममता कुमारी, आदि शामिल थे।