बिहार चुनाव में ‘बुर्का चलेगा तो घूंघट भी…’, नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान

बिहार चुनाव की रणभेरी बजने वाली है। चुनाव आयोग आज (6 अक्टूबर) शाम 4 बजे चुनाव की तारीखों और शेड्यूल का ऐलान करने के लिए तैयार है। इस बीच बिहार चुनाव में बुर्के का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। BJP ने बुर्का पहनकर वोट करने वाली महिलाओं की जांच की मांग भी की। इस बीच अब नीतीश के मंत्री का भी बड़ा बयान सामने आया है। गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा है कि अगर मतदान केंद्रों पर बुर्का चलेगा, तो घूंघट की भी अनुमति दी जानी चाहिए।

मोतिहारी में कृष्णनंदन पासवान ने ‘बुर्का बनाम घूंघट’ का विवाद छेड़ते हुए कहा, “प्रदेश अध्यक्ष जी चुनाव आयोग की मीटिंग में बैठे थे। हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा है कि चेहरा से मिलान कराकर और वोटिंग कराएं। अगर चुनाव आयोग ऐसा नहीं होता है, तो बुर्का चलेगा तो घूंघट भी चलेगा।” मंत्री ने दोनों पर समान नियम लागू होने की बात कही है।

इससे पहले BJP ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि मतदान केंद्रों पर बुर्का या पर्दा पहनकर आने वाली महिलाओं के चेहरे की पहचान को उनके मतदाता पहचान पत्र (EPIC) से मिलान किया जाए। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया था, “हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि विधानसभा चुनाव एक या दो चरणों में कराए जाएं। साथ ही विशेष रूप से बुर्का पहनकर मतदान करने आने वाली महिलाओं के चेहरे का मिलान उनके EPIC कार्ड से किया जाए। इससे फर्जी वोटिंग को रोका जा सके।”

BJP की इस मांग पर सियासी बवाल खड़ा हो गया। विपक्षी दलों ने इसके लिए पार्टी को घेरना शुरू कर दिया। RJD के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस पर कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक महिलाओं को निशाना बनाकर वोट बैंक तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पहले से ही पारदर्शी है। इस तरह का विवाद केवल चुनावी ध्रुवीकरण के लिए खड़ा किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता भी बीजेपी की इस मांग पर भड़क उठे।

बता दें कि आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। तारीखों के ऐलान से पहले निर्वाचन आयोग की एक टीम 4 और 5 अक्टूबर को राज्य के दौरे पर रही। बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने PC कर ऐलान किया था कि 22 नवंबर से पहले बिहार में चुनाव कराएं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
खालिस्तान पर PM मोदी का ब्रिटेन को कड़ा संदेश, लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए जगह नहीं | विकास की नई राह! गडकरी बोले- 2027 तक ठोस कचरे से होगा सड़क निर्माण, बदलेगा भारत | कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हिमस्खलन में एक सैनिक की मौत, एक अन्य लापता | किन-किन देशों में भेजी गई कफ सिरप, 22 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत से पूछा
Advertisement ×