जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 196 प्रकरणों में 15 का हुआ मौके पर निस्तारण

कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील स्थित मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के ऑडिटोरियम में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 196 प्रकरण आए जिसमें से 15 का मौके पर निस्तारण हो गया। डीएम ने शेष लंबित एवं जटिल प्रकरणों का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस के शासनादेश में उल्लिखित 7 दिन की अवधि के भीतर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण शासन की मंशानुरूप समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इसकी मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे। जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी।
अर्चना सिंह पत्नी अशेष सिंह निवासी 1655 राजेन्द्र नगर नौबस्ता कानपुर नगर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में आराजी सं० 130 ग्राम कुरौना बहादुर नगर में दाखिल खारिज आदेश 25.06.2025 का अमलदरामद खतौनी में कराने का अनुरोध किया गया है। तत्कम में खतौनी में परवाना क0 12303 का अमलदरामद करा दिया गया है।
हवलदार खान पुत्र स्व० तस्वीर खान निवासी ग्राम कैंधा कानपुर नगर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र राशन कार्ड में यूनिट बढाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी, जिसके कम में इनके प्रार्थना पत्र पर जिला पूर्ति अधिकारी कानपुर नगर द्वारा तत्काल यूनिट बृद्धि करा दी गयी है।
संगीता पत्नी मुखिया निवासी ग्राम कँधा कानपुर नगर के प्रार्थना पत्र पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्ड में यूनिट की वृद्धि कर दी गयी है।
कुलदीप कुमार गुप्ता निवासी 13/144 परमट कानपुर नगर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर शिकायत की गयी कि मेरे राशन कार्ड में कोटेदार ओम प्रकाश कनौजिया कृष्णानगर के साथ जुड गया है जिसे निरस्त कर दिया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मौके पर ही ऑनलाइन उक्त दुकान से प्रार्थी का नाम डिलीट कर दिया गया है।
आरती चौरसिया पत्नी रतन कुमार निवासी हंसपुरम नौबस्ता कानपुर नगर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र ग्राम चकेरी आराजी सं0 405 पर वरासत किये जाने का अनुरोध किया गया है। जिसके कम में आवेदिका के वरासत आनलाइन आवेदन का अंकन खतौनी में कर दिया गया है।
रामसेवक वर्मा पुत्र नाथूराम निवासी नौबस्ता पश्चिम द्वारा राशनकार्ड बनाये जाने का अनुरोध किया गया है तत्कम में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा इनके ऑनलाइन आवेदन पर राशन कार्ड जारी कर दिया गया है।
हरजाना बेगम निवासी बाकरगंज कानपुर नगर द्वारा राशन कार्ड में यूनिट बढाये जाने का अनुरोध किया गया है जिसके कम में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा इनके ऑनलाइन आवेदन पत्र पर यूनिट बढा दिये गये है।
इस्किा सिंह पुत्री महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मेहरबान सिंह का पुरवा कानपुर नगर द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया है जिसके कम में आनलाइन आवेदन पत्र पर क्षेत्रीय लेखपाल से आख्या प्राप्त कर जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
आने वाले शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 53, पुलिस से 44, नगर निगम से 26, केस्को 08, बेसिक शिक्षा से 11, केडीए से 16, आपूर्ति से 09, समाज कल्याण से 4 व शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित हैं। डीएम ने कहा कि ऐसे कई प्रकरण हैं जिनमें सभी पक्षकारों को सुनना आवश्यक है। ऐसे प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाएगी और सभी पक्षों को सुनने के बाद उसका निराकरण करेगी। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण समाधान दिवस के शासनादेश के अनुसार न्यूनतम 5 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करने की अपेक्षा की गई है।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अनुभव सिंह, सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: मालेगांव ब्लास्ट में मोदी का नाम ले लो तो तुम्हें नहीं पीटेंगे, छोड़ देंगे...प्रज्ञा ठाकुर का हैरान करने वाला खुलासा | Ukraine से युद्ध लड़ते-लड़ते HIV Aids का शिकार हुई पुतिन की सेना, दुनिया में मचा हड़कंप! | Bihar Voter List: तेजस्वी यादव का दावा, नई वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं, BJP ने बताया झूठ | सीएम रेखा गुप्ता ने कर दिया बड़ा ऐलान, दिल्ली में हर झुग्गी वालों को मिलेगा पक्का मकान | पाकिस्तान के दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी, काशी में विपक्ष पर PM Modi का तंज | भाजपा सहयोगी ओम प्रकाश राजभर की चेतावनी, अगर NDA से बात नहीं बनी तो बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे | प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, रेप केस में ठहराया गया था दोषी
Advertisement ×