- एकता की गूंज, कानपुर में बुद्धिजीवियों ने दिया सौहार्द का संदेश
कानपुर। अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा के पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानपुर आशुतोष कुमार से मिला रावतपुर के सैयद नगर प्रकरण की निष्पक्ष जांच को लेकर मांग की महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि कानपुर के सैय्यद नगर में खुशी का माहौल था। हर तरफ रोशनी की सजावट थी और आई लव मोहम्मद लिखा बैनर लगा हुआ था, जो आस्था और प्रेम का एक सीधा-साधा इज़हार था। ठीक वैसे ही जैसे कोई आई लव इंडिया या आई लव कृष्णा कहता है। इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ एक इंसान की अपने धर्म और पैगंबर के प्रति गहरी श्रद्धा को दर्शाता है।
वहीं संस्था के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी ने बताया अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा के पदाधिकारी ने पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार को संबोधित पत्र जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉयन ऑर्डर आशुतोष कुमार को सौंपा जिसमें कानपुर पुलिस कमिश्नर से यह मांग की गई कि पूरे प्रकरण की उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि कोई भी निर्दोष न फंसे जिस पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है। इस प्रतिनिधिमंडल में मुस्लिम समुदाय के समाजसेवी एवं संगठन के महामंत्री महबूब आलम खान, राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष इस्लाम खान आजाद के साथ-साथ हिंदू धर्म से पंडित राजेश मिश्रा, सिख समुदाय से सरदार राजेंद्र सिंह और ईसाई धर्म से एडवोकेट कुलदीप बाबा मसीह शामिल थे। पदाधिकारी ने कहा की देश का माहौल बिगाड़ने वाले ये लोग आखिर कौन हैं? और ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि हमारा समाज सौहार्द और सद्भावना के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे।
इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान, उपाध्यक्ष पंडित राजेश मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष इस्लाम खान आजाद कारी आरिफ रजा कादरी, आसिफ हुसैन, हाजी सलाउद्दीन, काफिल खान आदि मौजूद।