
कानपुर। जुहारी देवी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर के एन.एस.एस. इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. ममता वर्मा के संरक्षण में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रागिनी कुमारी के निर्देशन में जन जागरूकता अभियान के तहत जुहारी देवी कॉलेज से पनचक्की चौराहा तक एक रैली का अयोजन किया गया| क्षेत्रवासियों व राहगिरो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने ,चार पहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाने एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करने के लिए समझाया गया एवं सड़क सुरक्षा शपथ भी ग्रहण कराई गई। छात्राओं ने अपने नारे के माध्यम से बताया कि सड़क सुरक्षा को अपनाएं, हेलमेट जरूर लगाए , जीवन को खुशहाल बनाएं,
सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, सेफ ड्राइव- सेफ लाइफ, ओवर स्पीडिंग न करें , वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें ,
गलत लेन में न चले, गलत साइड से ओवरटेक न करें , चलती बस में न चढ़े और ना ही उतरे इत्यादि नियमों के बारे में जानकारी दी । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।