काले, सफेद घोङे के साथ उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने निकाला विजय जुलूस

मुख्यालय मे उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का 2 अश्व (घोङे काले/सफेद) के साथ विजय जुलूस निकाला गया, जिसमे सैकङो की संख्या मे कार्यरत कर्मचारी मौजूद रहे। 2 अश्व (घोङा) आगे आगे चले उपर उनके संगठन का झण्डा रहा और पीछे संगठन के बैनर और अनुशासन मे कर्मचारी झण्डे और बैनर लेकर नारा देते हुये विजय जुलूस निकाले और मुख्यालय के अंदर कार्मिक विभाग तक गये और वहा यह हुजूम देखकर कर्मचारियो की भीङ इक्टठा हो गई वहा पर सम्बोधन किया गया और फिर नामांकन दाखिल किया गया।
गेट मीटिंग किया गया जिसमे सभी ने अपने वक्तव्य रखे इसमे संघ को NCRES के संदीप ठाकुर अपने सभी लोको पायलट के साथ शामिल हुये और बहुत से कर्मचारी अन्य यूनियनो से शामिल हुये। सभा के अध्यक्ष राजाराम राम मीना रहे और संचालन रूपम पांडेय सयुंक्त महामंत्री ने किया।
मुख्य वक्ता विभाग प्रमुख राधेश्याम पाण्डेय, राधा बल्लभ तिवारी, नरेंद्र मिस्रा, आई पी एस चौहान, चन्द्रकात चतुर्वेदी, हेमंत विश्वकर्मा, लाईक अहमद, राजीव सिंह, पवन मालवीय, सत्यम गुप्ता, आशीष मिश्रा,बीना सिंह, राजनरायण, बीरबल ठाकुर, मोहित सिंह आदि रहे।
सभी ने बताया कि दोनो मान्यताप्राप्त सरकार के साथ मिलकर OPS से NPS और फिर 20 साल लङाई के बाद UPS दिलवाने काम किया है, इन संगठन मे रिटायर्ड बैठै है नीचे से ऊपर तक जिनको खुद वोट देने का अधिकार नही रेल चुनाव मे वो अपने लिये वोट मांग रहे सत्त के लोभी है। UMRKS एक मात्र ऐसा संगठन है जिसमे सभी पदाधिकारीगण NPS के है और युवा है एक लौता युवा नेतृत्व का संगठन है। सभा मे ए के राय, बृजेश चौहान,  प्रहलाद कुमार, प्रभात कुमार, विपुल पाण्डेय, राकेश मीना, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *