
# नर्स ने थाने में की शिकायत, अन्य महिला स्टॉफ के साथ भी संचालक कर चुका बदतमीजी
कानपुर नगर, घरों से निकलकर अपने परिवार को भरण पोषण में भागीदारी निभाने वाली महिलाऐ या युवतिया क्या हमारे समाज के बीच सुरक्षित है। यह प्रश्न उस समय और भी प्रभावी हो जाता है जब कुछ ऐसी घटनाये सामने आती है तो मानव रिश्तो और संवेदनाओं को तार-तार कर जाती है। एक ऐसे ही मामले में एक अस्पताल के संचालक द्वारा अस्पताल की नर्स पर ग्रर्लफ्रैंड बढने का दबाव डाला गया साथ ही इसके बादले नर्स को तनख्वाह बढाने का भी लालच दिया गया।
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर स्थित एक अस्पताल का संचालक, जिसका नाम डा0 राम प्रकाश है उसके खिलाफ उसकी ही अस्पताल की एक नर्स ने शारीरिक शोषण करने के प्रयास को लेकर पुलिस से शिकायत की है। नर्स की तहरीर पर अस्पताल संचालक के खिलाफ कल्याणपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। कल्याणपुर के राधाकृष्ण अस्पताल में नर्स का कार्य करने वाली तथा रावतपुर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि वह अस्पताल में नर्स का काम करती है। उसने बताया कि उसने अस्पताल के संचालक डा0 राम प्रकाश से सैलरी बढाने को कहा तो राम प्रकाश से सैलरी बढाने के साथ ही अपनी गर्लफ्रैंड बनने की बात सामने रखी, जिसे नर्स ने मना कर दिया। नर्स ने बताया कि विरोध करने पर संचालक ने अभद्रता की साथ ही अशलील हरकत करने लगा। बताया कि संचालक नशे में अन्य महिला स्टॉ। से भी छेडछाड करता था और पहले भी उसने अपने स्टॉफ के पुरूष कर्मियों के साथ मिलकर एक अन्य महिला कर्मी से साथ सोने तथा शारीरिक संबनध बनाने की बात कही थी। वहीं पूरे प्रकरण पर थाना प्रभारी धनंजय पांडये का कहना है कि अस्पताल की नर्स द्वारा संचालक पर गंभीर आरोप लगाये गये है। डा0 राम प्रकाश पर छेडछाड तथा अशलील इशारे करने की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूंछतांछ की जा रही है।