व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समाधान : जिलाधिकारी कानपुर

कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई, जिसमें व्यापारियों से प्राप्त सुझावों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापार से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
व्यापारियों ने अवगत कराया कि बारिश के दिनों में लाजपत नगर, रणजीत नगर, गुमटी नंबर पांच, कौशलपुरी, संत नगर कबाड़ी मार्केट, जेके मंदिर मार्ग, सर्वोदय नगर और गुरु नानक स्कूल मार्ग सहित कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आवाजाही घंटों प्रभावित रहती है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को ठोस कार्यवाही करने को कहा। बाबूपुरवा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बरसाती पानी की निकासी की समस्या पर उन्होंने डीपीआर तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। व्यापारियों ने शहर के प्रमुख चौराहों पर भीख मांगने की समस्या उठाई, जिससे ट्रैफिक सिग्नल बंद होने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक गंभीर सामाजिक चुनौती है, जिसे केंद्र सरकार की स्माइल योजना के तहत चरणबद्ध रूप से सुलझाया जाएगा और पुनर्वास की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। मूलगंज, अफीम कोठी और डिप्टी पड़ाव जैसे स्थानों पर वर्षों से बंद पड़ी ट्रैफिक लाइट को हटाने की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में यथोचित कार्रवाई की जाएगी। शास्त्री नगर बाजार में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की अनुपलब्धता और प्रमुख व्यावसायिक स्थलों पर अतिक्रमण की समस्या भी बैठक में प्रमुखता से उठाई गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में डीसीपी रविंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त देवेंद्र सिंह, उपायुक्त अफसर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: किसी से संबंध नहीं बिगाड़ेगा भारत, मोदी सबको लेकर चलेंगे साथ, US के साथ ही Russia से दोस्ती रहेगी बरकरार, India-Canada रिश्तों में भी आया सुधार | Trump के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर भड़के पूर्व PM देवगौड़ा, जमकर सुनाई खरी-खोटी, कहा- सबक सिखा सकते हैं भारत के छोटे व्यापारी-किसान | उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी | उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव नौ सितंबर को होगा : निर्वाचन आयोग | संस्कृत को भारत में घर-घर तक पहुंचाने, संचार का माध्यम बनाने की आवश्यकता : आरएसएस प्रमुख भागवत
Advertisement ×