उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कसया थाना क्षेत्र स्थित होटल पर्ल और उत्सव मैरिज लॉन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापा मारकर 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। होटल में देह व्यापार का धंधा बेहद सुनियोजित तरीके से चलाया जा रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन होटलों में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में कसया थाना और महिला थाना की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। होटल के कमरों में ग्राहकों और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
गिरफ्तार युवतियों ने पूछताछ में बताया कि होटल संचालक नवीन सिंह प्रत्येक सौदे के एवज में पैसे वसूलता था। पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए होटल में एक विशेष व्यक्ति को तैनात किया गया था। इस नेटवर्क को नवीन सिंह और उसका फरार साथी सीपीएन राव मिलकर चला रहे थे। पुलिस अब सीपीएन राव की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस ने मौके से दो चारपहिया वाहन, 8 मोबाइल फोन, 10,700 नकद, आपत्तिजनक दवाईयां, बियर की बोतलें और ब्यूटी प्रोडक्ट बरामद किए हैं। गिरफ्तार युवक गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच है। थाना कसया में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ दो होटलों की कहानी है या कुशीनगर में और भी ऐसे देह व्यापार के अड्डे फल-फूल रहे हैं? क्या इन होटलों को किसी रसूखदार का संरक्षण प्राप्त था?