कानपुर। समाजवादी व्यापार सभा कानपुर नगर/ग्रामीण का विस्तार कानपुर आ रहे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व मे और कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष मुनीद्र शुक्ला की अध्यक्षता मे विस्तार होने जा रहा है इसी क्रम मे बिल्हौर विधानसभा का नेतृत्व कर रहे विनय कोरी द्वारा संगठन को ले कर बैठक की गई। बैठक मे नव मनोनीत अतुल त्रिपाठी कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम मे पहुंच कर हौंसला अफ़ज़ाई किया गया। कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष हरदीप सिंह रखड़ा, विनय कोरी प्रदेश सचिव/वरिष्ठ नेता बिल्हौर विधानसभा, कानपुर नगर अध्यक्ष नन्द लाल जायसवाल रहे। साथ ही कार्यक्रम मे नवमानोनीत जिला महासचिव शिवम् पाल रहे। सबसे पहले कार्यक्रम मे मनोज चौरसिया, जिला अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अतुल ने कहाँ की मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसव की तरफ से जो मुझे ज़िम्मेदारी मिली है उसको मेरे द्वारा पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन किया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा व्यापारी को जोड़ा जायेगा।
वही हार्दिक सिंह रखड़ा ने कहाँ की अतुल त्रिपाठी एक ज़िम्मेदार व्यक्ति है हम आशा करते है की वह पूरी ईमानदारी से काम करेंगे और सरकार बनाने मे सहयोग करेंगे इसके बाद प्रदेश सचिव और बिल्हौर विधानसभा के विधायक पद के दावेदार विनय कोरी ने कहाँ की अतुल का सब लोग मिल कर सहयोग करेंगे उनकी पूरी मदद करेंगे। समाजवादी पार्टी नवजावानो की पार्टी है जो आशीर्वाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने जताया है उसपे खरा उतरना है। वही अंत मे कानपुर नगर अध्यक्ष नन्दलाल जायसवाल ने कहाँ की हम सभी लोग मिल कर अतुल त्रिपाठी की मदद करेंगे और आने वाले समय मे समाजवादी सरकार बनाएंगे।