जिस पर जलकल द्वारा मेट्रो कॉरपोरेशन को यूटिलिटी डायवर्सन और खुदाई के दौरान जलकल की तमाम सामग्री को जमा करने को पत्र लिखा इस दौरान पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने कहा कि यूटिलिटी डायवर्सन में जलकल के तमाम पाइपों को फर्म द्वारा बेच दिया गया होगा यदि नहीं बेचा गया तो डायवर्सन के आधार पर जलकल की तमाम सामग्री को सेम इंडिया व मेट्रो कॉरपोरेशन जलकल को जमा कराये।
मेट्रो कार्य कर रही सेम इंडिया ने जलकल को नहीं जमा कराया डाइवर्जन वेस्टेज मैटेरियल
कानपुर। वार्ड 14 जूही पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने बताया कि पिछले तीन सालों से मेट्रो के कार्य की फर्म सेम इंडिया द्वारा यूटिलिटी डायवर्सन के दौरान जलकल विभाग के प्लास्टिक पाइप लोहे के पाइप जलकल की संपत्ति को मैट्रो की फर्म सेम इंडिया ने आज तक जलकल को जमा नहीं किया जिसको लेकर पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने जलकल के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर यूटिलिटी डायवर्सन में जलकल की सामग्री ना जमा किए जाने की जांच की मांग की थी।