खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

कानपुर नगर, खेत में एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। अफरा-तफरी के बीच घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड एकत्र हो गयी और पुलिस को जानकारी दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और लोगोें से जानकारी ली, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना नरवल क्षेत्र के टिकरान्ह गांव में एक खेत में सुबह एक युवक का शव पडा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर फैलते की घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गयी। बताया जाता है कि मृतक युवक गांव का रही रहने वाले गुलाब सिंह यादव का पुत्र 28 वर्षीय गिरधारी उर्फ सुजीत था। मौके पर मृतक औधें मुंह पडा हुआ था और उसके जूते पास में ही पडे थे। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करते हुए लोगों से पूंछतांछ की गयी साथ ही ुोरेंसिक फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराये गये। दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×