माथे पर टीका लगा कासिब पठान बना शिव वर्मा, हिंदू लड़कियों से बनाए संबंध, UP में धर्मांतरण का नया गैंग

यूपी के बलरामपुर में अंगूठी देकर हिंदू लड़कियों को धर्मपरिवर्तन कराने वाले छांगुर बाबा के बाद अब शाहजहांपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का दावा है कि एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती की, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय तक ब्लैकमेल और उत्पीड़न करता रहा।

पीड़िता चौक कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है और मूल रूप से लखीमपुर जिले की निवासी है। उसने बताया कि करीब दो साल पहले एक युवक ने सोशल मीडिया पर ‘शिव वर्मा’ नाम से संपर्क किया। युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए दोस्ती की और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं। उसका असली नाम मोहम्मद नावेद उर्फ कासिब पठान है, जो थाना सदर बाजार क्षेत्र के तारीन बहादुरगंज का रहने वाला है।

पीड़िता ने बताया कि नावेद हिंदू प्रतीक अपनाता था। माथे पर टीका, हाथ में कलावा और कड़ा पहनता था। वह देवी-देवताओं की कसम खाकर भरोसा जीतता रहा। फिर उसने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और छुपे कैमरे से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। नावेद ने पीड़िता को एक किराए का कमरा दिलाया, जहां वह आता और दुष्कर्म करता। करीब तीन महीने पहले पीड़िता को उसकी असलियत पता चली कि वह मुस्लिम है और कथित रूप से एक संगठित गिरोह का हिस्सा है जो हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता है।

एफआईआर में महिला ने दावा किया कि नावेद के साथ उसके भाई कैफ और दोस्त अकिल भी शामिल हैं। ये लोग मिलकर अन्य हिंदू लड़कियों को भी प्रेमजाल में फंसाते, दुष्कर्म करते और फिर वीडियो बनाकर धमकी देते हैं। पीड़िता ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई, तो नावेद और उसके परिवार ने उस पर कलमा पढ़कर धर्म बदलने का दबाव बनाया। गर्भ गिराने से इनकार करने पर उसके पेट में लात मारी गई, जिससे उसका गर्भपात हो गया।

थाना प्रभारी अश्विनी कुमार के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर नावेद समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश और मामले की विस्तृत जांच जारी है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने चौक कोतवाली के बाहर उग्र प्रदर्शन किया और इसे “लव जिहाद” का संगठित षड्यंत्र करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×