तो क्या राहुल गाँधी नें फिर उठाया भारतीय सैन्य गतिविधियों पर सवाल..!

देखिए राहुल गाँधी तब भारतीय सैन्य अधिकारीयों के बहादुरी पर प्रश्न चिन्ह लगाते नजर आए ज़ब उन्होंने एस जयशंकर से सैन्य गतिविधियों को लेकर कई बकवास सवाल पूछ डाले जिसका सीधा लाभ पाकिस्तानी हिमायती देशों को होगा । कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी प्रचार कर रहे हैं कि पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने से पूर्व विदेशमंत्री ने पाकिस्तान को सूचना दे दी थी कि हम आतंकी ठिकानों को उड़ाने जा रहे हैं । पाकिस्तान ने आतंकियों को निकाल लिया तब भारत ने हमला किया।भारत के महान प्रदर्शन पर गर्व करने की बजाय कितने हवाई नाटक कर रही है कांग्रेस । वास्तव में किस कदर जल भुन रही है इसका पता बयानों से लग रहा है । अब कैसा प्रचार किया ? मानों कूटनीति के अद्भुत जानकार जयशंकर कूटनीति करने की बजाय खुद ही दुश्मन को पूर्व जानकारी देकर भारत की विजय हल्का बना रहे हों । पहलगाम के तुरंत बाद जब कांग्रेस को पता चला कि यह तो कश्मीर के बाद एक और हिन्दू जेनोसाइट हो गया है , कांग्रेस उसे हल्का करने में जुट गई । इसमें कोई शक नहीं इस संक्षिप्त युद्ध में पाकिस्तान की जबरदस्त पिटाई हुई है । साथ में चीन और तुर्की के हथियारों की भी पोल खुल गई । हम जानते हैं कि चीन एक बड़ा ताकतवर देश है । पर इस बार वह भारत से सीधा पंगा मोल नहीं ले रहा । बहरहाल , पाकिस्तान प्रति हमारी सेनाएं सतर्क है । कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से दुनिया पहलगाम के सच को जान जाए इसके लिए संसदीय दलों की यात्राएं बहुत महत्वपूर्ण हैं ।
पसीना पसीना सुप्रिया श्रीनेत तो नथुने फुला फुलाकर हांफते हुए सरकार पर निशाने पर निशाना लगाने में जुटी हुई हैं । अब क्या बताएं ! संक्षिप्त युद्ध के चलते हुए विपक्ष को किस तरह दम घोंटकर बैठना पड़ा होगा अब  पता चल रहा है । विदेश मंत्री ने क्या कहा जरा उसे समझ  लीजिए । युद्ध रत देशों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल निर्धारित है , विदेश मंत्री ने उसी के अनुसार नियम पालन किया।दुश्मन  देश के सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद बताया जाता है कि हमने उन उन सैन्य ठिकानों पर हमला किया , एक भी नागरिक क्षेत्र पर हमला नहीं किया । एप्टाबाद में लादेन को मार डालने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी ऐसी ही जानकारी पाकिस्तान को दी थी । एस जयशंकर ने भी यही बताया कि हमने आपके 11 सैन्य एयरबेस और 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए हैं । एक भी नागरिक बस्ती को छेड़ा नहीं गया है । जबकि पाकिस्तान कश्मीर में लगातार नागरिकों पर बम बारी कर रहा है । बताइए ! 22  अप्रैल के बाद तमाम विपक्ष दम घोंटते हुए समर्थन तो करता रहा , लेकिन कांग्रेस की मजबूरी किसी न किसी रूप में रोजाना उजागर होती रहीं । युद्ध में सीजफायर चल रहा है । जब तक पूर्ण युद्ध विराम नहीं हो जाता चिंता बनी रहेगी ।सीजफायर होने के कारण जो भी रहे हों सभी चाहते थे कि पाकिस्तान की थोड़ी और बर्बादी होती ताकि वह खड़ा न हो पाता । इतनी कड़ी मार के बाद भी यदि मुनीर जबरन प्रमोशन लेकर फील्ड मार्शल बन गया , यह पाकिस्तान के हल्केपन का जबरदस्त उदाहरण है और इतनी चुनावी हार के बाद मोदी सरकार से खार खाए राहुल फिर झूठ और मक्कारी का नया पुलिंदा लेकर बैठ गए है ।
पंकज सीबी मिश्रा/राजनीतिक विश्लेषक एवं पत्रकार जौनपुर यूपी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×