
कानपुर नगर, किशोर अवस्था जो उम्र पढने, भविष्य सवांरने की होती है ऐसे में अपना तथा अपने परिवार का सहारा बनने वाले शहर में हजारो किशोर है, यह किसी एक किशोर की बात नही है। कम उम्र में परिवार का बोझ साझा करना और अपना ही पैसा मांगने पर न मिलने पर जो निराशा महसूस होती है उसे केवल एक जरूरतमंद ही समझ सकता है। एक ऐसे ही मामले में ठेकेदार द्वारा किशोर को पैसा न देने और काम पर न हाने की धमकी से डिप्रेशन में आये युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार थाना सचंेडी क्षेत्र के कला का पुरवा गांव निवासी रावेन्द्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र संदीप सिंह ने अपने ही घर की धन्नी में साडी से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। बताया जाता है कि वह एक दोना पततल फैक्ट्री में काम करता था। पिता रावेन्द्र ने बताया कि जब उनके पुत्र ने काम के उपरान्त अपना पैसा ठेकेदार से मांगा तो उसने पैसा देने से मना कर दिया तो वहीं काम पर दुबारा न आने की धमकी भी दी। बताया कि यह भी पुत्र से कहा गया कि फैक्ट्री में दुबारा दिखा तो हाथ-पैर तुडवा दिया जायेगा। इसी घटना से डिप्रेशन में आकर किशोर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर दली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। वहीं यह भी जानकारी मिली कि मृतक का बडा भाई कुलदीप ने भी कुछ समय पहले रेलवे लाइन पर कटकर अपनी जान दे दी थी। घर में पिता, मां, छोटा भाई जय तथा बहन बाबू भी है वहीं बडी बहन गुडिया की शादी हो चुकी है।