
कानपुर नगर, कानपुर कमिश्नर आरके स्वर्णकर द्वारा पुलिस लाइन में मान प्रमाण परेड का आयोजन किया गया, जिसका उददेश्य यूपी पुलिस के कर्मचारियों और उनकी सुविधाओं को किसी प्रकार की कोई कमी न हो, था। इस दौरान उन सभी सुविधाओं का भी कमिशन द्वारा निरीक्षण किया गया जो पुसिल कर्मचारियों को लिए मुहैया की गयी।
शुक्रवार की सुबह पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन पहुंचकर मान प्रमाण परेड में शिरकत करते हुए मान प्रणाम ग्रहण किया तथा वहा विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होने गार्ड रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और उससे सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए डायल 112, मैस तथा पुलिस बैरिक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय तथा पुलिसउपायुक्त दक्षिण के साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।