
कानपुर। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक बीएसए कार्यालय में सायं ६ बजे अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में हुई,जिसमें सरकार से आठवाँ वेतन आयोग के गठन व पुरानी पेन्शन बहाली की माँग की गई।बैठक का संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह ने की।बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,चेयरमैन साहब सरताज, उपाध्यक्ष सुखेंद्र यादव,परवेज़ आलम, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी, नवीन राठौर,संजीव पाल आदि उपस्थिति रहें।