कानपुर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद कानपुर नगर की कार्यकारिणी बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/ जिला मुख्यायुक्त दीक्षा जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रैंड सेल्यूट, प्रार्थना के पश्चात स्व:परिचय के साथ एजेंडा बिंदु के अनुसार बैठक पर कार्यकारिणी सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त किया गया। बैठक में प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रमों में प्रत्येक विद्यालय की प्रतिभागिता हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिए गए। इस वर्ष भली भांति कार्यक्रम संपन्न ना होने पर उन्होंने असंतोष जताया तथा आने वाले सत्र में सुचारू रूप से एकजुट होकर जनपद में कार्य करने हेतु सभी को प्रेरित करते हुए निर्देश प्रदान किए। स्काउट भवन की बाउंड्री वॉल का कार्य सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर कानपुर मंडल जयप्रकाश दक्ष की देखरेख में काफी हद तक समाप्त होने पर उन्होंने सभी कमिश्नर को साधुवाद किया।
सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर लखनऊ मंडल एवं कानपुर नगर पूनम संधू द्वारा प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराए जाने हेतु अध्यक्ष महोदय के साथ-साथ समस्त सम्मानित कार्यकारिणी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। जिला सचिव सर्वेश तिवारी द्वारा प्रदेश मुख्यालय से प्रदत्त जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं गाइड तथा जिला संगठन कमिश्नर स्काउट के प्रमाण पत्र वितरण अध्यक्ष महोदय के कर कमल द्वारा प्रदान कराए गए। सहायक प्रादेशिक आयुक्त स्काउट आरसी शर्मा ने बाउंड्री वॉल के कार्य समाप्त होने के पश्चात सुंदरीकरण के साथ-साथ भवन के ऊपर एक हाल बनाने का अनुरोध अध्यक्ष महोदय के समक्ष रखा। राष्ट्रीय गान के साथ बैठक समाप्त की गई।