कानपुर। पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात पुलिस लाइन स्थित अपराध शाखा की विभिन्न शाखाओं- सर्विलांस सेल, स्वाट यूनिट, एन्टी थेफ्ट यूनिट,एन्टी नारकोटिक्स सेल एवं साइबर थाना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी शाखाओं के प्रभारियों के साथ बैठक कर लंबित प्रकरणों की समीक्षा, तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता, जनहित से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की तथा वाहन चोरी से सम्बन्धित हॉट स्पॉट चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने व साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए तकनीकी दक्षता बढ़ाने व जन जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए, वहीं एन्टी नारकोटिक्स सेल को जनपद में अवैध मादक पदार्थों व सूखा नशा की खरीद-फरोख्त पर रोकथाम एवं मादक पदार्थो की अवैध बिक्री करने वालों के विरुध्द प्रभावी व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मौके पर पुलिस उपायुक्त (अपराध), अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध), सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर क्राइम) सहित सभी संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।