व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा

 कानपुर। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगर निगम से संबंधित समस्याओं का एक ज्ञापन उपनगर आयुक्त अवेश को नगर निगम कार्यालय पर दिया गया कानपुर महानगर में कलेक्टर गंज क्षेत्र में सैकड़ो वर्षों से बनी बाजार  परिसरमे कमर्शियल कंपलेक्स बनाने के संबंध में व्यापारियों ने कहा कि पहले वहां पर व्यापार कर रहे दुकानदारों को व्यवस्थित रूप से भूमि उपलब्ध कराकर उनके व्यवसाय को सुचारू रूप से चलने दिया जाए  उसके बाद नगर निगम अपनी योजना को लागू करें कानपुर नगर में नगर निगम द्वारा बनाई गई दुकानों पर किराए को अत्यधिक वृद्धि की गई है इसके संबंध में भी मांग की गई की किराए को काम किया जाए तथा कानपुर महानगर में विभिन्न बाजारों में नगर निगम द्वारा पार्किंग की व्यवस्था करी जाए जिस शहर में लगने वाले जाम पर लगाम लग सके! कानपुर महानगर में आवारा पशु की संख्या अत्यधिक बढ़ रही है जिस पर भी मांग की गई कि पर नियंत्रण किया जाय ज्ञापन में कलेक्टरगंज संयुक्त व्यापार मंडल, शिवाला व्यापार मंडल, मेरी कंपनी व्यापार मंडल, शीशामऊ पी रोड  पर मंडल लाल बंगला व्यापार मंडल के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से रामेश्वर गुप्ता लाला भैया,राजेश कुमार गुप्ता प्रदीप गुप्ता, सुशील गुप्ता,बृज बिहारी वर्मा रामकुमार सिंह ओमप्रकाश चौटाला, विराट गुप्ता,सुभाष दुबे, अरविंद गुप्ता,आनंद ओमर, संजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र त्रिवेदी, मयंक यादव अप्पू,हिमांशु राठौर, रंजीत राठौर,विजय राठौड़, अंकुश साहू राजेश अरोड़ा सोनू राठौर आनंद गुप्ता सुशील कुमार गुप्ता गुड्डू दीपू जयसवाल आदि तमाम लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×