मुख्य विकास अधिकारी की अनोखी पहल, विकास भवन में कॉल सेंटर की स्थापना

  • कर्मचारियों की उपस्थिति और विकास कार्यों पर कॉल सेंटर से होगी पैनी नजर
कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा विकास भवन में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कन्ट्रोल रूम संचालन हेतु 05 कर्मचारियों को लगाया गया है। इस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम सचिवों से वार्ता करते हुए उनके क्षेत्र में पहुंचने की स्थिति का सत्यापन तथा उनके द्वारा किस ग्राम पंचायत में क्या-क्या कार्य सम्पदित कराये जायेंगे, कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों द्वारा दूरभाष के माध्यम से की जाएगी। जो कर्मचारी अपने क्षेत्र से अनुपस्थित पाये जायेंगे उनके विरूद्र नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के निर्देश मनोज कुमार, जिला पचायतराज अधिकारी, कानपुर नगर को दिये गये।
कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह ग्राम सचिवों के साथ-साथ, पंचायत सहायकों से भी उनके मोबाईल पर वार्ता की जाए तथा उनसे डिजिटल काफ्ट सर्वे, आन लाइन आवेदन पत्र, फैमिली आई०डी० आदि के प्रगति की सूचना भी एकत्र की जाए। इसी प्रकार इस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से गौशालाओं में तैनात केयर टेकर / गौपालकों से भी सीधे वार्ता की जायेगी, जिससे गौशाला की वस्तुस्थिति का पता चलेगा कि वहां पर हराचारा, चोकर, भूसा आदि की पर्याप्त उपलब्धता की स्थिति तथा गौवंश बीमार / अस्वस्थ्य होने की भी वास्तविक जानकारी इसी कन्ट्रोल रूम के माध्यम से ली जायेगी तथा शिकायतों का फीड बैंक भी लिया जायेगा।
इस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर जो कर्मचारी क्षेत्र में नहीं पाये गये है. उनके विरूद्र नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिला विकास अधिकारी/ जिला पंचायतराज अधिकारी, कानपुर नगर को दिये गये। गौशालाओं में पायी गयी कमियों/शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/जिला पंचायतराज अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा।
जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये जिसके अन्तर्गत गौशाला संचालन में आवश्यक आधारभूत आवश्यकताओं, प्राथमिक विद्यालयों के संचालन एवं मिडडे मील की व्यवस्था, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आदि से सम्बन्धित प्रश्नो को सम्मिलत किया जायेगा।
कट्रोल रूम में दिनाक 01-09-2025 को सचिवों की निर्धारित क्लस्टर के अनुसार उपस्थिति ली गई जिसमें निम्न ग्राम पंचायत सचिव क्लस्टर के अनुसार अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित पाये गये।
विकास खण्ड घाटमपुर में कार्यरत गोविन्द्र सिंह, ग्रा०वि०अ०, दिव्यांशू पाण्डेय, ग्रा०वि०अ०, ओम नारायण, ग्रा०प०अ०, विकास खण्ड बिल्हौर में कार्यरत  अरूण कुमार सोनकर, ग्रा०प०अ०, मोहित कुमार सक्सेना, ग्रा०पं०अ०, जितेन्द्र कुमार, ग्रा०वि०अ०, विकास खण्ड बिधनू में कार्यरत नैन्शी शुक्ला, ग्रा०पं०अ०, दीपा सिंह, ग्रा०वि०अ०, रिचा त्रिपाठी, ग्रा०पं०अ०, रिचा उमराव, ग्रा०पं०अ०, अनुज मिश्रा, ग्रा०वि०अ०, लंकुश वर्मा, ग्रा०वि०अ०। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा उपरोक्त ग्राम पंचायत सचिवों का दिनांक 01-09-2025 का वेतन तत्काल रोकने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी / जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, नेतन्याहू ने बताया सबसे अच्छा मित्र, अगले साल नोबेल के लिए सपोर्ट जुटाएंगे | उप्र: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इरफान सोलंकी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई | बिहार NDA में सीटों से नाराज़ जीतन राम मांझी, बोले- परेशान हैं, पर NDA के साथ | ट्रंप की ईमानदार कोशिशों का समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली बंधकों की रिहाई का किया स्वागत
Advertisement ×