
कानपुर नगर, लायर्स एसोसिएशन के चुनाव के मतदान आज 20 फरवरी को हो रहा है। यह मतदान डीएवी डिग्री कालेज में हो रहा। मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच तक कराये जायेगे।
लायर्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए आज डीएवी डिग्री कॉलज मे मतदान हो रहे है। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होगे तथा शाम 5 बजे मत मतदाना अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर सकेगे। चुनाव के दौरानवाटरों को अपने सीअीपी कार्ड तथा प्रमाणपत्र मूल रूप से लाना होगा। इस बार चुनाव में पहले ही तय कर दिया गया था कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव के दिन किसी भी प्रकार का टेंट नही लगायेगा। मतदान तिथि से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूरा करा लिया गया था तथा कमेटी के सदस्यों के साथ पुलिस अधिकारियों ने डीएवी डिग्री कॉलजे परिसर में चुनाव व्यवस्था के लिए निरीक्षण किया था। कल लॉयर्स एसोसिएशन मीटिंग कार्यालय में हुई मीटिंग में चुनाव कमेटी के पदाधिकारी, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, दक्षिणी, सेंन्ट्रल, अपर पुलिस उपायुक्त पूवी, सेंट्रल, दक्षिण, एसीपी कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक याताया मौजूद रहे। मीटिंग में फोर्स की तैनाती, इनर व आउटर कॉर्डन, यातायात परिवर्तन, यातायात प्रबन्धन, सुरक्षा व्यवस्िा, आदर्श आचार संहिता आदि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।