किसानों पर टूटेगा मौसम का कहर! आज 55 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद अब लोगों को थाड़ी राहत मिली है और मौसम पूरी तरह बदल गया है। गुरुवार को प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिरे है। राज्य में दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी कई जिलों में भयंकर आंधी और तूफान आने की संभावना है। इस दौरान बादल गरजेंगे। बारिश की संभावना भी बनी हुई है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इस समय खेलों में फसल पकी हुई है। बारिश और ओलो के कारण फसल को नुकसान हो सकता है।

राज्य में बीते कुछ समय से गर्मी काफी अधिक हो रही है। कई जिलों में तापमान 42 डिग्री पहुंचने लगा है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। कई जगहों पर आंधी तूफान और बारिश आने की संभावना है। इस दौरान ठंडक भी महसूस हुई है। राजधानी लखनऊ में भी काले बाद छाए और बारिश भी हुई।

मौसम विभाग की मानें तो राज्य में शुक्रवार को भी आंधी तूफान, बादल गरजने, बिजली की चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। शनिवार को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है। सोमवार से मौसम फिर गर्मी भरा हो सकता है।

आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान पांच से आठ डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है। राज्य के गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम अच्छा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: बीपीएस न्यूज राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र व ऑनलाइन न्यूज चैनल (पोर्टल)..... आपकी कोई समस्या है या आपके क्षेत्र के आसपास कोई घटना, दुर्घटना घटी है या कोई जुर्म हुआ है, तो कृपया कॉल करें 8423454502 या व्हाट्सएप करें 9335908846 या ईमेल करें bps.knp786@gmail.com ...... अपनी दुकान, संस्थान, कार्यालय का विज्ञापन लगवाने व शुभकामना संदेश देने के लिए संपर्क करें:- 8423454502 ..... लेटेस्ट खबरें पढ़नेॅ व देखने के लिए लॉगिन करें:- www.bpsnews.in ..... बीपीएस न्यूज (पोर्टल) में सबसे कम रेट पर विज्ञापन लगवाएं... पैकेज:- 599रु 1 माह, 1499रु 3 माह, 1999रु 6 माह, 2499रु 1 वर्ष ................ कुरान, कलम और कॉपी के बाद अब नॉनवेज की डिमांड, अपने भाई से बात करना चाहता है तहव्वुर..... संभल के सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट, ईद और होली को लेकर दिए बयान पर मचा था बवाल..... Ghaziabad स्टेशन पर औरंगजेब की पेेंटिंग को लेकर हंगामा, मुस्लिम आक्रांता बता पोती गई कालिख